11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला का फोटो खींच वायरल करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया

2 min read
Google source verification
crime

महिला का फोटो खींच वायरल करने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार

राजकोट. शहर की एक महिला के फोटो वायरल करने की धमकी देकर फिरौती वसूलने के मामले में कच्छ जिले के भचाऊ निवासी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह शातिर आरोपी है और पूर्व में पांच जिलों में वांछित था। वह चोरी, लूट, मारपीट सहित 14 मामलों में शामिल था।
सूत्रों के अनुसार, शहर में नाना मवा रोड निवासी प्रोढ़ की पत्नी एक ग्रुप से जुड़ी। ग्रुप में भचाऊ निवासी हरीशचंद्रसिंह उर्फ हरदीपसिंह वाघेला भी फेसबुक फ्रेंड के तौर पर जुड़ा। सूत्रों के अनुसार, वह उसकी पत्नी के लिए साडिय़ां आदि खरीदने की बात महिला को बताकर भचाऊ से राजकोट पहुंचा।
राजकोट में वह नाना मवा रोड निवासी महिला के घर पहुंंचा और लौटते समय महिला उसे छोडऩे लिफ्ट में साथ गई। उस समय लिफ्ट में आरोपी हरीशचंद्रसिंह ने महिला के कंधे पर हाथ रखकर फोटो खिंचवाया। सूत्रों के अनुसार, यह बात बताने पर महिला के पति ने मोबाइल फोन रख लिया। आरोपी ने गत 6 जून को महिला को फोन किया तो उसने अपना मोबाइल फोन पति के पास होने के कारण फोन ना करने की सलाह दी।
इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी देकर मैसेज कर महिला का फेक आईडी बनाकर फोटो वायरल करने की धमकी देकर 6 लाख रुपए नकद व कार की मांग की। सूत्रों के अनुसार, महिला के पति को पता लगने पर 50 हजार रुपए आरोपी के खाते में ऑनलाइन जमा करवाए। इसके बावजूद आरोपी ने और राशि की मांग जारी रखी। आरोपी की ओर से आए दिन दी जाने वाली धमकी से परेशान होकर महिला ने विषाक्त सेवन कर शुक्रवार को आत्महत्या का प्रयास किया।
सूत्रों के अनुसार, पीडि़ता महिला के पति ने आरोपी की धमकी से परेशान होकर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। डीसीबी पुलिस ने मामला दर्ज कर भचाऊ में हिम्मतपुरा पुलिस लाइन के समीप हमीरपरा निवासी आरोपी हरीशचंद्रसिंह वाघेला को गिरफ्तार किया है।