19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad: अहमदाबाद में रथयात्रा के दौरान हादसा, छज्जा गिरने से एक की मौत

One Dead, Balcony, Collapses, During Rath Yatra, Ahmedabad

2 min read
Google source verification
Ahmedabad: रथयात्रा के दौरान इमारत का छज्जा गिरा, एक युवक की मौत, 31 घायल

Ahmedabad: रथयात्रा के दौरान इमारत का छज्जा गिरा, एक युवक की मौत, 31 घायल

One Dead After Balcony Collapses During Rath Yatra In Ahmedabad

अहमदाबाद शहर में मंगलवार को 146वीं रथयात्रा के दौरान दरियापुर इलाके में छज्जा टूटकर गिरने से एक युवक की मौत हो गई वहीं 31 अन्य घायल हो गए। घायलों को असारवा क्षेत्र स्थित सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इनमें से एक की हालत नाजुक बताई गई है। मृतक का नाम मेहुल पंचाल (35) है जो ओढव से इस इलाके में रथयात्रा देखने पहुंचा था।

जानकारी के मुताबिक रथयात्रा के दौरान दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे शहर के दरियापुर स्थित कडियानाका इलाके में एक मकान की दूसरी मंजिल का छज्जा धराशायी हो गया। बताया जाता है कि रथयात्रा देखने उमड़े लोगों के वजन से छज्जा (गैलरी) टूटकर गिरा। इस मकान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर रथयात्रा देख रहे थे। कई लोग छज्जे के साथ नीचे गिरने से घायल हुए थे तो कई नीचे खड़े लोगों के ऊपर छज्जे का मलबा गिरा था। घायलों में से मेहुल पंचाल नामक युवक को उपचार के लिए शाहीबाग क्षेत्र स्थित एक अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। इस युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया।इस हादसे में घायल हुए अन्य 31 लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की रीढ़ी की हड्डी और सीने में फ्रैक्चर हैं। घायलों में से आठ की आयु 13 वर्ष से कम है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ज्यादा छज्जे पर ज्यादा वजन हो गया था। जिससे यह हादसा हुआ है।

छह को फ्रैक्चर, ज्यादातर के सिर में चोट

डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि घायलों में छह को फ्रैक्चर होने के कारण छोटे बड़े ऑपरेशन करने की जरूरत होगी। ज्यादातर को सिर में चोट है, इनमें से अधिकांश को टांके लेने की जरूरत हुई है। जरूरत के आधार पर लोगों की सीटी स्कैन या एमआरआई की गई है।