
ahmedabad
अहमदाबाद।पान्डिचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने कहा कि रक्षा शक्ति यूनिवसिर्टी (आरएसयू) को ओपन यूनिवर्सिटी बनने की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके पाठ्यक्रमों से लाभान्वित हो सकें। ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की जरूरत हैं। वह गुरुवार को गांधीनगर टाउन हॉल में आयोजित आरएसयू के तृतीय दीक्षांत समारोह को अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। बेदी ने कहा कि हमें नया भारत बनाना है तो कानून व्यवस्था, आंतरिक सुरक्षा को बेहतर करना होगा। यह इसके लिए जरूरी है। जहां कानून एवं व्यवस्था (लॉ एंड ऑर्डर) खराब होता है वहां विकास नहीं होता। उन्होंने दीक्षार्थियों को तीन टी मंत्र ट्रस्टवर्धी (कर्तव्यनिष्ठ), टेलेन्ट को निरंतर उन्नत करते रहना व टेनेसियस (दृढ़ निश्चय) को अपनाने की सलाह दी।
विश्व की श्रेष्ठ सुरक्षा यूनिवर्सिटी बनाएंगे: सीएम
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि आरएसयू को विश्व की श्रेष्ठ सुरक्षा यूनिवर्सिटी बनाएंगे। ताकि विश्व के युवा यहां सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, व अपराध के खिलाफ ज्ञान संवद्र्धन के लिए आरएसयू की ओर देखें। मुख्यमंत्री ने 338 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की। यूनिवर्सिटी के महानिदेशक विकास सहाय ने यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक रिपोर्ट पेश की। गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा, मुख्य सचिव जे.एन.सिंह, प्रभारी डीजीपी गीता जौहरी, अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव एम.एस.डागुर भी उपस्थित रहे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
