
वडोदरा की एम एस युनिवर्सिटी में फीस वृद्धि का विरोध
वडोदरा. एम. एस. युनिवर्सिटी में की गई फीस वृद्धि के विरोध में विद्यार्थी संगठन एनएसयूआई ने सयाजीगंज रोड पर टायर जलाकर चक्काजाम किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि फीस कम नहीं की गई तो आंदोलन जारी रखा जाएगा।
युनिवर्सिटी के छात्र संगठन के महासचिव एवं एनएसयूआई नेता व्रज पटेल के अनुसार एमएस युनिवर्सिटी की ओर से प्रत्येक यूनिट में फीस वृद्धि की जाती है। एनएसयूआई सहित विभिन्न संगठनों की ओर से फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन जारी है, लेकिन अभी तक समस्या का हल नहीं हो सका। इस बीच शुक्रवार को सयाजीगंज रोड पर टायर जलाकर चक्काजाम किया और फीस कम करने की मांग की गई।
छात्र संगठन के महासचिव के मुताबिक है कि युनिवर्सिटी में अनेक विद्यार्थी ऐसे हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है। ऐसे में वह १६ हजार रुपए फीस कैसे भरेंगे। उनका कहना है कि जब तक फीस वृद्धि वापस नहीं ली जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Published on:
29 Jun 2019 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
