
स्नेहमिलन में संस्था के भवन निर्माण की घोषणा
अहमदाबाद. जैन मेवाड़ छोटे साजन संघ की ओर से संस्था के रजत जयंति वर्ष पर रविवार को शहर के इन्द्रा ब्रिज के समीप एक फार्म हाउस में स्नेह मिलन का आयोजन किया। नमस्कार मंत्र के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में सभी लोगों ने एक स्वर से संस्था के लिए एक भवन बनाने की मांग की। मंचासीन अतिथियों एवं समाज के भामाशाहों ने इसके लिए जमीन खरीदने के खुलेमन से सहयोग देने की घोषणा की।
संस्था के अध्यक्ष रमेशचंद्र दाणी और मंत्री सुधीर कुमार कोठारी ने कहा कि इस तरह की मांग काफी दिनों से हो रही है और समाज के लोग इतने सक्षम हैं कि सबके सहयोग से यह काम बहुत ही आसानी से हो सकता है। रजत जयंति वर्ष पर समाज के लोगों ने फैसला कर लिया है तो यह काम जल्द ही पूरा होकर रहेगा। कार्यक्रम में चातुर्मास के दौरान तपस्या करने वालों, स्वच्छता का संदेश फैलाने वाली बेटियों, तथा समाज के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। तपस्वियों के सम्मान में धीरज पोखरना ने ' सौ -सौ साधुवाद जिसने तप में शक्ति लगाई है... तपस्या छाई री बहार... तथा प्रभु पाश्र्वदेव के चरणों में...Ó में भजन प्रस्तुत किया। इसके आलावा हाल ही में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान में उन्होंने ' कर चले हम फिदा जानतन साथियों..यह देश है वीर जवानों का...Ó जैसे गानों से श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा जीएसटी के अतिरिक्त आयुक्त जीतेश नागोरी सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्धा के उपाध्यक्ष कोमल धींग, स्वयंसेवी संस्था रॉबिन हुड के स्वयं सेवकों तथा राजस्थान स्थानकवासी जैन मेवाड़ मेवाड़ संघ के ख्यातीलाल भंडारी सहित कार्यक्रम के सहयोगी उपस्थित रहे।
Published on:
01 Apr 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
