24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साबर स्टेडियम में गुजरात स्टेट कराटे चैम्पियनशि आयोजन प का

12 जिलों के ५५० खिलाड़ी ले रहे हैं भाग

less than 1 minute read
Google source verification
champion ship

साबर स्टेडियम में गुजरात स्टेट कराटे चैम्पियनशि आयोजन प का


हिम्मतनगर. शहर के साबर स्टेडियम में रविवार से सितोरियु कराटे अकादमी ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित एस.के.आई. गुजरात स्टेट कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें गुजरात के 12 जिलों के ५५० से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
आयोजकों के अनुसार चैम्पियनशिप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के अन्य जिलों के खिलाडिय़ों के साथ ही साबरकांठा, दाहोद, डांग सहित अन्य जिलों में रहने वाले आदिवासी समाज के खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देकर उन्हें वैश्विक स्तर के आयोजनों में शामिल कराना है। सितोरियु कराटे अकादमी ऑफ इंडिया के संस्थापक, तकनीकी निदेशक और पर्यवेक्षक जुजरसिंह वाघेला ने बताया कि हिम्मतनगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में २८ व २९ अप्रेल के दौरान गुजरात स्टेट कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन इसका उद्घाटन फिल्म कलाकार व ईडर-वडाली के विधायक हितु कनोडिया ने किया। इस अवसर पर साबरकांठा डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल सिंह राठोड, अरवल्ली डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष कनुभाई पटेल सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।