22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy rain in Vadodara: वडोदरा में जम कर बरसे बदरा, 12 घंटे में 12 इंच

-गुरुवार को स्कूल-कॉलेज बंद, कई ट्रेनें रद्द, -५० से अधिक सोसायटियों में पानी भरा  

less than 1 minute read
Google source verification
Vadodara, heavy rain, gujarat

वडोदरा में जम कर बरसे बदरा, 12 घंटे में 12 इंच

वडोदरा. शहर में बुधवार को भारी बारिश हुई। करीब छह घंटे में 17 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। तेज बारिश के चलते विश्वामित्री नदी खतरे के निशान के निकट पहुंच गई। निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दिए गए। उधर वडोदरा जिला कलक्टर ने गुरुवार को स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। जल-जमाव के कारण कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी।
सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक शहर में भारी बारिश हुई। इस कारण शहर की ५० से अधिक सोसायटियों में पानी भर गया। रास्ते नदी जैसे प्रतीत होने लगे। तेज बारिश व हवा के चलते १५ से अधिक पेड़ धराशायी हो गए। स्थानीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार वडोदरा में दोपहर १२ बजे से लेकर शाम को सात बजे तक सात इंच बारिश दर्ज की गई।
यूं तो शहर सहित जिले में मंगलवार रात से ही बारिश शुरू हो गई थी जो बुधवार रात तक जारी रही। इस दौरान दोपहर को वडोदरा में तेज बारिश शुरू हुई और शाम तक जारी रही। इसके चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। हालात यह हो गए कि निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सामान इधर-उधर करना पड़ा। लगातार बारिश के कारण व्यापार भी प्रभावित रहा।