
Parbatbhai
पालनपुर. राजनीति में एक बहुत पुरानी कहावत है कि इसमें कोई भी व्यक्ति किसी का स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है। कुछ इसी तरह की नजारा बनासकांठा लोकसभा सीट पर दिखाई दे रहा है। वहां भाजपा ने प्रदेश सरकार के मंत्री एवं थराद के विधायक परबतभाई पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बनास डेयरी के पूर्व चेयरमैन और वर्षों से भाजपा के साथ खड़े रहे परथीभाई भटोळ
को पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने पर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया। बनासकांठा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी चौधरी समाज से हैं। इसके अलावा सहकारी अग्रणी होने के साथ ही घनिष्ठ मित्र भी हैं।
कांग्रेस की ओर से परथीभाई को प्रत्याशी बनाए जाने से पार्टी में पहले से ही टिकट के लिए लाइन में खड़े लोग काफी निराश हैं। वहीं कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाये जाने पर भटोऴ ने कहा कि टिकट मिलने से उन्हें खुशी है। वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से कांग्रेस ने भटोळ
को टिकट देकर दांव खेला है।भाजपा और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाये गए दोनों नेता चौधरी समाज के होने के साथ ही
Published on:
11 Apr 2019 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
