
पालनपुर: परषोत्तम रूपाला के विवादित बयान मामले में राजपूत समाज का कलक्टर को ज्ञापन
पालनपुर. केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की ओर से पिछले दिनों क्षत्रिय समाज को लेकर दिए गए बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पालनपुर शहर राजपूत समाज ने बुधवार को इस मामले में बनासकांठा जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से समाज के लोगों ने रूपाला को राजकोट लोकसभा सीट से दिए गए टिकट को रद्द करने की मांग की है। समाज के अनुसार रूपाला के बयान से क्षत्रिय समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। बयान की समाज ने कड़े शब्दों में निंदा की। समाज का कहना है कि भाजपा को लेकर कोई विरोध नहीं है, रूपाला के बयान को लेकर व्यक्तिगत विरोध है। एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी पार्टी को नुकसान न हो इसलिए पार्टी को चाहिए कि वह रूपाला के टिकट को रद्द करे।
मेघरज में भी क्षत्रिय समाज में रोष
शामलाजी. रूपाला के विरुद्ध मेघरज के क्षत्रिय समाज ने भी रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया। तहसीलदार कार्यालय तक रैली निकालने के बाद रूपाली की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।अरवल्ली जिले की मेघरज तहसील के क्षत्रिय समाज ने रैली बुधवार को रैली निकालकर रोष व्यक्त किया। मांग की कि रूपाला की टिकट रद्द हो। यदि उम्मीदवारी रद्द नहीं की गई तो राजपूत समाज भाजपा का बहिष्कार करेगा।
Published on:
03 Apr 2024 10:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
