24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat News : समाज के अग्रणियों के साथ चर्चा कर राजनीति में प्रवेश का निर्णय : नरेश पटेल

सभी समाज का कल्याण हो और उनका कहीं उपयोग हो तो जरूर राजनीति में जाना चाहिए

2 min read
Google source verification
Gujarat News : समाज के अग्रणियों के साथ चर्चा कर राजनीति में प्रवेश का निर्णय : नरेश पटेल

Gujarat News : समाज के अग्रणियों के साथ चर्चा कर राजनीति में प्रवेश का निर्णय : नरेश पटेल

पाटीदार नेता ने माना, हाल की सरकार का काम लोगों तक पहुंच रहा, लेकिन गति देने की जरूरत
राजकोट ञ्च पत्रिका. पिछले कई दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से राजनीति में प्रवेश करने संबंधी आमंत्रण पर खोडलधाम के अध्यक्ष व पाटीदार अग्रणी नरेश पटेल ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिन राजनीतिक दलों ने उन्हें आमंत्रण दिया है, उनका वे आभार जताते हैं। हालांकि हाल-फिलहाल उनकी राजनीति में जुडऩे की कोई मंशा नहीं है।

राजनीति में प्रवेश करने की बात पर उन्होंने कहा कि सभी समाज का कल्याण हो और उनका कहीं उपयोग हो तो जरूर राजनीति में जाना चाहिए। राजनीति में जाना है या नहीं, इस संबंध में फिलहाल मंत्रणा जारी है। हालांकि समाज ने इस संबंध में उनसे स्पष्ट रूप से कोई बात नहीं की है। यदि समाज के लोग कहते हैं कि राजनीति में जाना जरूरी नहीं है तो खुद अपने कदम वापस ले लेंगे। समाज जैसा कहेगा, वे वैसा करेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति में जाकर वे मंत्री नहीं बनना चाहते, लेकिन लोगों का काम हो यह ज्यादा अहम है। पटेल ने कहा कि फिलहाल की सरकार में लोगों तक काम पहुंच रहा है, लेकिन इसमें गति देने की जरूरत है।

दिल्ली में किसी से भी नेता से नहीं की मुलाकात
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यदि समाज के लोग उन्हें राजनीति में प्रवेश के लिए कहेंगे तो वे जरूरी राजनीति में सक्रिय होंगे। उन्होंने कहा कि वे कब और किस पार्टी से जुड़ेंगे, इसका वे समय आने पर जरूर जानकारी देंगे। पटेल ने कहा कि कांग्रेस, आप के साथ ही उन्हें भाजपा की ओर से पार्टी में जुडऩे का आमंत्रण मिल चुका है। अपने दिल्ली प्रवास के संबंध में उन्होंने स्पष्टता की कि यह उनका व्यावसायिक प्रवास था। इस दौरान उन्होंने किसी से भी नेता से मुलाकात नहीं करने का खुलासा भी किया। पाटीदारों पर हुए केस वापस लेने पर वे राजनीति से जुड़ेंगे, इस पर पाटीदार नेता ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने हरेक समाज के लोगों पर हुए केस वापस लेने की मांग की है। पटेल ने बताया कि उनकी इस मांग पर सरकार कार्रवाई भी कर रही है।