
Pawagadh Kalika mata Mandir पावागढ़ मंदिर में श्रद्धालु अब चढ़ा सकेंगे ध्वजा
दाहोद. पंचमहाल जिले के यात्राधाम पावागढ़ मंदिर के शिखर पर अब श्रद्धालु महाकाली को ध्वजा चढ़ा सकेंगे। इसकी घोषणा मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई है।
ट्रस्ट की ओर से की गई घोषणा के अनुसार यह नियम आगामी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होगा। ध्वजा चढ़ाने के इच्छुक यजमानों को मंदिर की ओर से ध्वजा और प्रसादी दी जाएगी।
ध्वजा चढ़ाने वाले मां के भक्तों के लिए पूजा - अर्चना की भी मंदिर ट्रस्ट की ओर से व्यवस्था कराई जाएगी। मंदिर में रोजाना पांच यजमान ही ध्वजा चढ़ा सकेंगे।
हिम्मतनगर में साबरकांठा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा का सम्मेलन
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से मंगलवार को हिम्मतनगर शहर के टाउन हॉल में सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के. लक्ष्मण और प्रदेश अध्यक्ष उदय कानगड भी उपस्थित रहे।
मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में हिम्मतनगर के सिविल सर्कल से बाइक रैली निकाली और उनका स्वागत किया। इस मौके पर जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमलेश बारोट, जे.डी पटेल, मंत्री गजेंद्र सिंह परमार, प्रांतिज के पूर्व विधायक महेंद्र सिंह बारैया, आईटी सेल के सिद्धार्थ पटेल सहित विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Published on:
15 Sept 2022 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
