गुजरात के खेड़ा जिले में आयुर्वेदिक सिरप पीने के चलते सात लोगों की मौत की घटना के बाद हरकत में आई अहमदाबाद शहर की प्रिवेंशन ऑफ क्राइम ब्रांच (पीसीबी) ने केमिकल से ताड़ी तैयार करके उसे बेचने का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सरदारनगर इलाके में सरदारग्राम रेलवे फाटक के पास नवखोली में दबिश देकर शनिवार को एक महिला आरोपी को पकड़ा है। इसका नाम अर्चना तमंचे (30) है। यहां से 10.996 किलोग्राम केमिकल दाने जप्त किए हैं। इसकी कीमत 10 हजार 996 रुपए है। जबकि 60 किलोग्राम केमिकल से तैयार ताड़ी जप्त की है। जिसकी कीमत 1380 रुपए है।
केमिकल से तैयार ताड़ी पीने से मौत का खतरापीसीबी के तहत केमिकल से तैयार ताड़ी पीने से व्यक्ति के शरीर को नुकसान पहुंचता है। इससे व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। यह बात जानने के बावजूद भी ये महिला इस दानेदार केमिकल को मंगाकर उससे ताड़ी तैयार कर बेचने का कार्य कर रही थी। इसकी सूचना मिलने पर दबिश दी गई। इस मामले में सरदारनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।