
fire
राजकोट।गोंडल में उमवाड़ा चौकड़ी के निकट रामराज्य जिनिंग मिल में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई करीब 35 करोड़ रुपए की मूंगफली में मंगलवार शाम को लगी आग शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी जारी रही। आग पर काबू ना पाने के कारण धुएं से गोंडल का वातावरण प्रदूषित होने लगा है। हवा में कार्बन का प्रभाव बढऩे के कारण गोंडल में नागरिकों को सर्दी, खांसी, गले व आंख में जलन आदि बीमारियों की शिकायतें भी बढऩे लगी हैं। आग बुझने के सवाल के साथ ही प्रशासन से मूंगफली को अन्यत्र ले जाने की मांग भी नागरिकों की ओर से की जा रही है।
12 सौ विद्यार्थियों को छुट्टी
गोदाम के समीप स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल स्कूल के ट्रस्टी जगदीश सटोडिया के अनुसार आग का धुआं व धूल बड़े पैमाने पर पहुंचने के कारण स्कूल के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर 12 सौ विद्यार्थियों को शनिवार को छुट्टी दे दी गई।
सीआईडी को नहीं मिला कारण
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की ओर से इस आग के कारणों की जांच के लिए सीआईडी की टीम को निर्देश दिए गए। हालांकि सीआईडी की टीम को भी आग लगने के स्पष्ट कारण का पता नहीं लगा है।
रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत
जिले की आंकलाव तहसील के उमेटा गांव में शुक्रवार रात को सेतुफार्म के समीप रिक्शा की टक्कर से पैदल जा रही महिला घायल हो गई। उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में आंकलाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया। वहां शुक्रवार देर रात को उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेटा गांव के रबारीवास में रहने वाली गंगाबेन (47वर्ष) गुरुवार को अपने संबंधी के यहां भरूच गई थीं। शुक्रवार को वह वहां से अपने गांव लौट रही थीं। रास्ते में उमेटा चौकड़ी पर वाहन से उतरकर वे पैदल अपने गांव जा रही थीं। इस दौरान सेतुफार्म के समीप रिक्शा चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और घटना स्थल से वाहन सहित फरार हो गया। हादसे में घायल महिला को अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया। इस सम्बन्ध में आंकलाव पुलिस ने लालजी रबारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की।
Published on:
07 Feb 2018 05:48 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
