28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हापा मार्केटिंग यार्ड में समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदारी बंद

किसान परेशान, एक महीने से नहीं हो रही समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदारी!

2 min read
Google source verification
Hapa Marketing Yard

जामनगर. जिले की सबसे बड़ी हापा मार्केटिंग यार्ड में पिछले एक महीने से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदारी नहीं हो रही है। कृषि मंत्री की घोषणा के बावजूद समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद होने के कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है।
२४०० किसान वेटिंग लिस्ट में
हापा मार्केट यार्ड में १८ जनवरी से मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने के चलते किसानों में नाराजगी है। इतना ही नहीं २४०० किसान तो अभी वेटिंग लिस्ट में हैं। अनेक बार गुजकोट में शिकायत के बावजूद कोई हल नहीं निकला है, ऐसे में किसानों की फसल घर में ही पड़ी है। अनेक किसान यार्ड में मूंगफली बेचने के लिए पहुंचे, लेकिन समर्थन मूल्य नहीं मिलने से लौट गए, ऐसे में वाहन का खर्चा भी घर से उठाना पड़ता है।
जबकि कृषि मंत्री ने तो कहा है कि...
कुछ दिनों पूर्व जामनगर के विधायक व कृषि मंत्री आर.सी. फळदु ने घोषणा की थी कि किसी भी यार्ड में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद नहीं होगी, लेकिन जामनगर के हापा की मार्केट यार्ड में पिछले एक महीने से समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीदी बाद है। दूसरी ओर, जिला कलक्टर दो दिनों में खाली बारदान आने की घोषणा करते हैं, लेकिन अभी तक खाली बारदान भी आए।
जहां अनेक किसान वेटिंग लिस्ट में हैं, वहीं समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद होने से हालार के किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।


किसान ७०० में बेच रहे हैं मूंगफली
सूत्रों के अनुसार समर्थन मूल्य पर सरकार ९०० रुपए प्रति मन के भाव से मूंगफली खरीद रही है, लेकिन यार्ड में समर्थन मूल्य पर खरीदी बंद होने के कारण अनेक किसान ६००-७०० रुपए प्रति मन में व्यापारियों को मूंगफली बेच रहे हैं। यार्ड के सूत्रों के अनुसार अभी तक गुजकोट की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीदने का किसी प्रकार का आदेश नहीं मिला और यार्ड में मूंगफली के खाली बारदान भी नहीं। ऐसे में गुजकोट के आदेश के बाद ही समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद सकेंगे।