
गुजरात सहित देशभर में किसी भी आकस्मिक सेवाओं के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 112
गांधीनगर. गुजरात सहित पूरे देश में किसी भी स्थल पर आकस्मिक और तत्काल सेवाओं के लिए अब एक ही राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 डायल करना होगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी मंगलवार को विधानसभा के हैलीपेड ग्राउंड से आकस्मिक-तत्काल हेल्पलाइन 112 का शुभारम्भ करेंगे।
गुजरात में पहले चरण में यह हेल्पलाइन नवगठित 7 जिलों में अमल में आएगी। इन जिलों में गिर सोमनाथ, देवभूमि द्वारका, मोरबी, छोटा उदेपुर, बोटाद, अरवल्ली और महीसागर शामिल हैं। इसके बाद चरणबद्ध रूप से यह सुविधा पूरे गुजरात में यह कार्यरत होगी।
प्रदेश के गृह राज्य मंत्री श्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि हेल्पलाइन के सुचारु रूप से अमलीकरण के लिए केन्द्र सरकार की ओर से गुजरात को 11.87 करोड़ की की राशि आवंटित की गई है।
केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में देशभर में इस राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 112 का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे।
अब आगामी समय में पुलिस (100), फायर ब्रिगेड (101), आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा (108), आपदा प्रबंधन (1070, 1077), अभयम (181) और पशु हेल्पलाइन (1962) जैसी सेवाओं के लिए 112 ही डायल करना होगा।
नेशनल एमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम के तहत देश में 112 हेल्पलाइन का अमलीकरण किया जाएगा।
लोगों में इस संबंध में जागरूकता के लिए वर्तमान हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन कॉल 12 ंमहीने तक ्अपने आप नई हेल्पलाइन 112 पर ट्रांसफर हो जाएंगे।
Published on:
19 Feb 2019 12:10 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
