15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासन और सुशासन के बीच के अंतर का देशवासियों ने किया अनुभव: पाटिल

people experience difference between governance and good governance मोदी सरकार के 8 साल हुए पूरे, कमलम् में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, सीएम पटेल ने गिनाईं उपलब्धियां  

2 min read
Google source verification
शासन-सुशासन के अंतर का देशवासियों ने किया अनुभव: पाटिल

शासन-सुशासन के अंतर का देशवासियों ने किया अनुभव: पाटिल

अहमदाबाद. केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बुधवार को गांधीनगर कोबा स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय कमलम् में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने मोदी सरकार की 8 साल की उपलब्धियां गिनाईं। पाटिल ने कहा कि इन 8 सालों में देशवासियों ने शासन और सुशासन के बीच के अंतर को न सिर्फ देखा बल्कि अनुभव भी किया है। हर वर्ग की आशा-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए मोदी सरकार ने योजनाएं बनाई हैं। 18 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाकर 3.50 करोड़ लोगों को मुफ्त में उपचार मुहैया कराया है। कोरोना महामारी में प्रभावी कार्य करते हुए 190 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज मुफ्त में लगाए। पसंदीदा क्षेत्र में नौकरी दिलाने में मददरूप होने के लिए 1.34 करोड़ युवाओं को पीएम कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिया गया। जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 को हटाया। मुस्लिम समाज की महिलाओं को तीन तलाक कानून के जरिए सुरक्षा प्रदान की गई। हर वर्ग का ध्यान रखा गया। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप सिंह वाघेला, विनोदभाई चावड़ा, प्रदेश प्रवक्ता यमल व्यास उपस्थित रहे।

गुजरात को मिली डबल इंजन की सरकार: सीएम
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात को केन्द्र और राज्य में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार मिली है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहा बदलाव लोगों को दिख रहा है। मोदी ने सेवा, सुशासन, गरीबों का कल्याण, युवाओं को दिशा देने वाले कई निर्णय किए हैं। किसान सम्मान निधि योजना के तहत 12 करोड़ किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपए सीधे जमा हुए हैं। जल जीवन मिशन के तहत बीते 3 साल में 6.30 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया है। 12 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए हैं। हर घर को केन्द्र सरकार की योजना का लाभ मिले इस दिशा में सरकार ने प्रयास किए हैं।