18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाकोर में फाल्गुनी पूर्णिमा मेले शुरू, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम

डाकोर सीसीटीवी से सुसज्जित

2 min read
Google source verification
Dakor Purnima Fair

Dakor Purnima Fair

आणंद. खेड़ा जिले के यात्राधाम डाकोर स्थित श्री रणछोडऱाय मंदिर फाल्गुनी मेला शनिवार से शुरू हो गया, जो २१ मार्च तक चलेगा। मेला शुरू होने के साथ ही डाकोर जाने वाले मार्गों पर पदयात्रियों की भीड़ भी बढऩे लगी है। यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह कैम्प लगाए गए हैं, जहां खाने-पीने की निशुल्क सुविधा की गई है। मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं।


सुविधा व सुरक्षा-व्यवस्था :
खेड़ा जिला कलक्टर सुधीर पटेल ने बताया कि मेले में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिले के ४४ उप तहसीलदारों को कार्यकारिणी मेजिस्ट्रेट के रूप मे रविवार से नियुक्त किया जाएगा। डाकोर में आठ स्थलों पर मोबाइल टॉयलेट वैन व १३ पेय एंड यूज शौचालय व पांच स्थलों पर फायर फाइटर तैनात रहेंगे। गोमती तालाब में तीन नौकाविहारों के संचालक व १६ तैराकी मौजूद रहेंगे। पदयात्रियों के मार्ग पर १० स्थलों पर मेडिकल कैम्प लगाए गए हैं। साथ ही तीन मोबाइल टीम मार्ग पर कार्यरत रहेंगी। इसके अलावा, डाकोर रेफरल अस्पताल, खेड़ा, डाकोर व नडियाद बेज अस्पताल कार्यरत रहेंगे। विभिन्न डिपों की ३०० अतिरिक्त एसटी बस चलाई जाएंगी।

मेले भले की शनिवार से शुरू हो गया है, लेकिन खेड़ा जिले में व डाकोर में यात्रियों की भीड़ रविवार से शुरू होगी। ऐसे में १७ से २१ मार्च तक तहसील पंचायत कार्यालय गळतेश्वर के १७ कर्मचारियों को महिसागर नदी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिनके साथ तैराकी भी तैनात रहेंगे। समग्र डाकोर नगर को सीसीटीवी से सुसज्जित किया गया है। मंदिर की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर एवं मंदिर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
डाकोर में व्यवस्था के भागरुप १७ पुलिस उपाधीक्षक, ३४ पुलिस निरीक्षक (पीआई), ९५ उप निरीक्षक (पीएसआई), ८०० कांस्टेबल, ७५० होमगार्ड के कर्मचारी, चेतक कमांडो, एसआरपी की पांच टुकड़ी तैयार की गई हैं। पदयात्रा मार्ग पर २७ पुलिस सहायता केन्द्र बनाए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस विभाग की ओर से डाकोर मेला-२०१९ फेसबुक एकाउंट शुरू किया गया है, जिसपर यात्री अपने प्रतिभाव दे सकेंगे।


६ एलईडी व ६ प्रोजेक्टर स्क्रीन :
डाकोर में आने वाले यात्री सरलता से भगवान के दर्शन कर सकें, इसके लिए ६ एलईडी व ६ प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही मंदिर में ४७ व लक्ष्मीजी मंदिर में ८ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।