
वात्रक नदी के पुल पर गड्ढा, यातायात बंद
आणंद. खेडा जिले के कठलाल एवं कपडवंज तहसील को जोडऩे वाले कोट के पास स्थित वात्रक नदी पर बने पुल पर गड्ढा पड़ जाने से पुलिस पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके चलते इस पुल से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार कठलाल व कपडवंज तहसील को जोडऩे वाले और वात्रक नदी पर बने एप्रोच पुल पर स्लेब में गड्ढा पडऩे की जानकारी पर कोई जोखिम नहीं उठाते हुए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट रमेश मेरजा ने अधिसूचना जारी की। इसके तहत तत्काल प्रभाव से इस मार्ग से होकर जाने और आने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। पुल के दोनों तरफ पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। दस वर्ष पूर्व बने इस पुल की गुणवत्ता पर लोग सवाल उठा रहे हैं।
वैकल्पिक मार्ग घोषित
इस पुल से यातायात बंद कराने पर वैकल्पिक मार्ग के रूप में आंतरसुबा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए आंतरसुबा-वाधजीपुरा, उत्कंठेश्वर महादेव-देवकरण के मुवाडा-बारी-बारडोली-नारपुरा-अप्रुजी-सरखेज की ओर ओर जाएंगे। अप्रुजी चौकड़ी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए तोरणा-छिपिया रोड से नेशनल हाइवे सरखेज-अप्रुजी रोड से होकर आगे जाएंगे।
Published on:
13 Mar 2020 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
