21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शारदापीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पीठाभिषेक

देवभूमि द्वारका जिले में स्थित है तीर्थ यात्राधाम द्वारका

less than 1 minute read
Google source verification
शारदापीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पीठाभिषेक

शारदापीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पीठाभिषेक

जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में द्वारका स्थित शारदापीठ के जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पीठाधीश्वर के तौर पर पीठाभिषेक किया गया।
तीर्थ यात्राधाम द्वारका स्थित द्वारकाधीश मंदिर परिसर में संतों-महंतों, गुरुजनों, भक्तों, विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं, श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य, विधुशेखर भारती की मौजूदगी में शास्त्रोक्त और वैदिक मंत्रों के जाप के साथ पीठाधीश्वर के तौर पर शंकराचार्य सदानंद सरस्वती का पीठाभिषेक किया गया।
द्वारकाधीश देवस्थान कमेटी के वाइस चेयरमैन धनराज नथवाणी, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री प्रहलादसिंह पटेल, द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी परिवार, द्वारका के पंडे, गुगली ब्राह्म भी मौजूद थे। इस अवसर पर जगत मंदिर परिसर गौमाता के जय द्वारकाधीश, हर-हर महादेव, जय हो के जयकारों से गूंज उठा। फल-फूल, पवित्र जल और जड़ी-बूटियों का अभिषेक कर पीठाभिषेक किया।
उसके बाद श्रृंगेरी के शंकराचार्य ने जगदगुरु शंकराचार्य ने शारदापीठ के प्रांगण में स्थापित गुरुगादी पर जगदगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती को स्थान ग्रहण करवाया। द्वारकाधीश देवस्थान कमेटी के वाइस चेयरमैन धनराज नथवाणी ने श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य, विधुशेखर भारती, शारदापीठ के जगतगुरु शंकराचार्य सदानंद सरस्वती को स्मृति चिन्ह भेंट किए। द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी परिवार के महेश्वर, चेतन, नेताजी, मुरली, जिला कलक्टर मुकेश पंड्या आदि मौजूद थे।