16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विमान हादसा: यूजी छात्रों के हॉस्टल में दो -तीन में शुरू होगी मैस

-बीजे मेडिकल कॉलेज में 23 जून से शैक्षणिक कार्य शुरू करने की तैयारी, 24 को प्रार्थना सभा

2 min read
Google source verification
Hostel Mess

Ahmedabad. एयर इंडिया विमान 171 के 12 जून को बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की मैस बिल्डिंग पर गिरने के चलते मैस को भारी नुकसान हुआ है। उसके बाद से ही मैस बंद चल रही है। इस घटना में हॉस्टल में रहने वाले अंडर ग्रेजुएट कोर्स के मेडिकल छात्रों में से सौ छात्र अभी हॉस्टल में रह रहे हैं। इनके लिए उनकी हॉस्टल इमारत में ही वैकल्पिक तरीके से मैस की व्यवस्था दो से तीन दिन में कर दी जाएगी।

मैस में थी 1000 मेडिकल छात्रों के भोजन की व्यवस्था

बीजे मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ.मीनाक्षी परीख ने संवाददाताओं को बताया कि मैस में करीब 900 से एक हजार छात्रों का खाना बनाया जाता था। मैस की पूरी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है। ऐसे में छात्रों के भोजन की व्यवस्था फिलहाल तो स्वयंसेवी संस्थाओं व अन्य की मदद से की जा रही है, क्योंकि ज्यादातर यूजी कोर्स के छात्र घर चले गए हैं। अभी 100 के करीब छात्र हैं। 23 जून से फिर से शैक्षणिक कार्य शुरू करने की तैयारी है। 24 जून को प्रार्थना सभा की जाएगी। उससे पहले दो से तीन दिन में यूजी कोर्स के छात्रों के लिए उनकी हॉस्टल सोपान छह और सात इमारत में वैकल्पिक मैस की व्यवस्था की जाएगी। दो से तीन दिन में मैस शुरू कर दी जाएगी। पीजी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को अन्य इमारतों में स्थानांतरित किया गया है।

विमान हादसे में जख्मी अतुल्यम के सिक्योरिटी गार्ड ने तोड़ा दम

Ahmedabad विमान हादसे में जख्मी हुए गुजरात इंडस्टि्रयल सिक्योरिटी फोर्स (जीआईएसए) के सिक्योरिटी गार्ड राजेन्द्र पाटनकर की मौत हो गई। उन्होंने बुधवार शाम को उपचार के दौरान सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया।

जीआईएसएस सूत्रों के तहत मेघाणीनगर इलाके में स्थित अंबिकानगर में एक में रहने वाले राजेन्द्रभाई 12 जून की दोपहर को बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल अतुल्यम-4 में तैनात थे। हॉस्टल परिसर स्थित मैस इमारत से टकराने के बाद विमान अतुल्यम-4 इमारत से ही जाकर टकराया था। इस समय वे ड्यूटी पर थे। इस घटना में वे गंभीररूप से जख्मी हो गए थे। उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। बुधवार शाम को दम तोड़ दिया। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया।