
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना: उत्तम कार्य करने वाले गांवों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
पालनपुर. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत उत्तम कार्य करने वाले गांवों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। योजना के सदस्य सचिव व अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के उपनिदेशक एच आर परमार ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि जिस गांव की ओर से कार्य समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा वैसे गांवों को दूसरे चरण में दस लाख रुपए का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों में से उत्तम कार्य करने वाले तीन गांवों में से प्रत्येक गांव को 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले तीन गांवों को दस लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना के अमलीकरण के लिए जिला स्तर पर जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संबंधित विभाग के करीब 17 अधिकारियों व ग्रामीण स्तर पर सरपंच की अध्यक्षता में करीब 9 कर्मचारियों की समिति गठित की गई है। यह समिति समय-समय पर कार्य का रिपोर्ट देगी।
इस बैठक में जिला ग्राम विकास एजेंसी (डीआरडीए) के निदेशक आर. वी. वाला, जिला कृषि अधिकारी पी के पटेल, जलापूर्ति विभाग के अधिकारी, उप जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मुकेश चावड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
05 Mar 2020 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
