
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना : गुजरात के 36 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
गांधीनगर. केन्द्रीय बजट में दो हेक्टेयर तक जमीन वाले छोटे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से गुजरात के 36 लाख किसानों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने किसानों के लिए विशेष ध्यान देते हुए इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरु करने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि दो हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले छोटे किसानों को प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की मदद देकर किसान कल्याण का उद्देश्य रखा गया है। देश में जहां 12 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा और गुजरात में 36 लाख किसान इससे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि गुजरात में 96 प्रभावित तहसीले हैं। इन तहसीलों के किसानों को राज्य सरकार की अकाल राहत के साथ अब छह हजार रूपए की भी मदद नियमानुसार मिलेगा।
पांच वर्ष में 1 लाख गांंवों को डिजीटल विलेज बनाए जाने तथा देश के रक्षा बजट में पहली बार किसी सरकार की ओर से 3 लाख करोड़ के बजट के आवंटन की घोषणा की।
एससी, एसटी के कल्याण योजना बजट, आंगनबाड़ी महिलाओं के वेतन में वृद्धि और सगर्भा माताओं के लिए 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश को महिला सशक्तिकरण का द्योतक बताया।
Published on:
01 Feb 2019 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
