
Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के दो दिनों के दौरे पर जामनगर पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिनों के गुजरात दौरे को लेकर शनिवार देर शाम जामनगर पहुंचे। रविवार को वे द्वारका और राजकोट के दौरे पर होंगे। वे ओखा से बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण करेंगे साथ ही राजकोट में गुजरात के पहले एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इन दोनों जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजकोट में रोड-शो के बाद रेसकोर्स मैदान पर सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी रविवार अपराह्न बाद 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से राजकोट एम्स पहुंचेंगे। वहां 15-20 मिनट बिताएंगे। इस दौरान राजकोट एम्स सहित 6300 करोड़ रुपए की लागत से बने देश के पांच नए एम्स का लोकार्पण करेंगे।
पीएम का आज यह रहेगा कार्यक्रम
सुबह 07:45 बजे-बेट द्वारका मंदिर में पूजा-अर्चना व दर्शन करेंगे।
सुबह 08:25 बजे-सुदर्शन सेतु पहुंचेंगे।सुबह 09:30 बजे: द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन।
दोपहर बाद 1 बजे: द्वारका में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास ।अपराह्न 03:30 बजे: प्रधानमंत्री एम्स-राजकोट जाएंगे।
शाम 04:30 बजे: राजकोट के रेसकोर्स मैदान में 48,100 करोड़ से ज्यादा की रकम के प्रोजेक्ट का उद्घाटन, लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे।
Published on:
24 Feb 2024 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
