
मोदी 20 को आएंगे गुजरात
गांधीनगर/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 जुलाई को एक दिन के दौरे पर गुजरात आएंगे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने प्रधानमंत्री के दौरे की बात की पुष्टि की और कहा कि मोदी एक दिन की गुजरात यात्रा पर तीन स्थलों पर जाएंगे।
मोदी अपने एक दिन की यात्रा में सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और गांधीनगर का दौरा करेंगे।
वे दक्षिण गुजरात के वलसाड में सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 2 लाख आवासों का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे का होगा। इसके साथ ही वे वलसाड जिले के कपराडा के धरमपुर में 500 करोड़ की जलापूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे।
दोपहर बाद करीब दो बजे व जूनागढ़ पशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद शाम करीब पांच बजे गांधीनगर में गुजरात फॉरेन्सिक साइंस यूनिवर्सिटी (जीएफएसयू) के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके तहत वे केन्द्र की ओर से मिले 300 करोड़ के खर्च से तैयार विविध प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। देर शाम को वे राजधानी नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। पहले प्रधानमंत्री के दो दिनों का कार्यक्रम बताया गया था।
अपने एक दिवसीय व्यस्त दौरे पर मोदी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा भी कर सकते हैं। इस दौरान गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटें जीतने को लेकर रणनीति पर विचार-विमर्श होगा।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंवरजी बावळिया के भाजपा में शामिल होने और कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद बदली राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करेंगे।
मोदी के एक दौरे में राज्य के तीन इलाकों-सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात व उत्तर गुजरात के मतदाताओं को रिझाने की भी कोशिश होगी।
कांग्रेस के पांच विधायक भाजपा से जुड़ेंगे!
अपुष्ट खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कांग्रेस के पांच और विधायक के भाजपा में शामिल होने की खबर है। इनमें सौराष्ट्र और उत्तर गुजरात के कांग्रेस विधायकों की बात है। सौराष्ट्र के कद्दावर कोली नेता व चार बार के विधायक व पूर्व सांसद बावळिया के कांग्रेस से जुडऩे के बाद एक और वरिष्ठ विधायक विक्रम माडम ने भी खुद के पार्टी छोडऩे की इच्छा जाहिर की है। उधर कांग्रेस के पूर्व नेता इंद्रनील राज्यगुरु भी नाराज बताए जा रहे हैं, हालांकि उन्होंने कहा कि यदि पार्टी अपनी व्यवस्था बदलती है तो वे कांग्रेस में वापस आने को तैयार हैं।
Published on:
10 Jul 2018 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
