20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद

Sardar Patel Jayanti: पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी

Sardar Patel Jayanti:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर गुजरात के केवड़िया में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रिवरफ्रंट पहुंचकर 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखा पटेल को श्रद्धांजलि दी।

Google source verification

Sardar Patel Jayanti: भारत में हर साल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) होती है। भारत के लौह पुरुष कहलाने वाले सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने एकजुट भारत के दृष्टिकोण का समर्थन करते हुए 550 से अधिक रियासतों को भारत संघ में मिलाया था। इस कारण से उनकी जयंती को राष्‍ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन इनकी हिम्मत, नेतृत्व और भारत की अखण्डता को मनाया जाता है।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने साल 2014 में सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से उनकी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। सरदार पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार सुबह ही वे केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity) पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के मौके पर देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। जयंती पर युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन मेरा युवा भारत को लॉन्च किया। रविवार को मन की बात में उन्होंने इसकी घोषणा की थी।

कार्यक्रम के दौरान मोदी रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर गए और वहां से सरदार पटेल को फूल चढ़ाए। इसके बाद पीएम ने एकता नगर में इकट्ठा हुए लोगों को भी संबोधित किया।

सरदार पटेल को लेकर क्या बोले मोदी?

पीएम ने केवड़िया में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे 15 अगस्त स्वतंत्रता के उत्सव का, 26 जनवरी गणतंत्र के जयघोष का दिवस है, उसी तरह 31 अक्टूबर का ये दिन देश के कोने-कोने में राष्ट्रीयता के संचार का पर्व बन गया है। ये मुख्य कार्यक्रम राष्ट्र उत्थान की त्रिशक्ति बन गए हैं।

मोदी बोले ‘हम हमेशा सरदार पटेल के ऋणी रहेंगे’ आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

PM मोदी ने देखी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी देखी जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) और राज्य पुलिस की विभिन्‍न टुकड़ियां शामिल हुईं। परेड के मुख्‍य आकर्षणों में अन्‍य विशेषताओं के अतिरिक्‍त केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की सभी महिलाबाइकर्स द्वारा डेयरडेविल शो, सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महिला पाइप बैंड, गुजरात महिला पुलिस द्वारा कोरियोग्राफ किया गया विशेष कार्यक्रम का प्रदर्शन शामिल है।

160 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 160 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनमें एकता नगर से अहमदाबाद तक हेरिटेज ट्रेन, नर्मदा आरती लाइव के लिए परियोजना, कमलम् पार्क, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर के भीतर एक पैदल मार्ग, गुजरात राज्य सहकारी बैंक का ‘सहकार भवन’ से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाई

आज यानि मंगलवार को जयंती के मौके पर पूरे देश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है। जहां प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अहमदाबाद नगर निगम द्वारा रिवरफ्रंट पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर गुजरात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी सांसद सी. आर पाटिल भी उपस्थित थे। रन फॉर यूनिटी का आयोजन ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’- ‘रन अहमदाबाद, जोड़शे भारत’ थीम पर किया गया है। 4.2 किमी की इस ‘रन फॉर यूनिटी’ दौड़ में 7000 से अधिक लोगों के भाग लेने का अनुमान है।