
‘सरपंच पति’ नहीं, महिला सरपंच ही करें अपने काम: पीएम मोदी
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरपंच पति नहीं बल्कि महिला सरपंचों को ही अपना काम करने को कहा। मोदी ने शुक्रवार को यह बात अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में आयोजित गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि राज्य की पंचायतों में 52 फीसदी महिला सदस्य हैं। जिन महिलाओं को जनता जर्नादन ने चुना है। वह महिलाएं खुद ही अपने काम करें। महिलाओं में इतनी क्षमता होती है कि यदि हम उन पर भरोसा करें तो वह अद्भुत परिणाम देती हैं।
राज्यभर से उमड़े सरपंचों से पीएम ने यह बात उनके वर्षों पहले हरियाणा में काम करने के दौरान सामने आए सरपंच पति का वाकया सुनाते हुए कही। उन्होंने कहा कि एक बार उन्होंने उनकी पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की हरियाणा में बैठक की। उसमें आए कुछ लोगों ने परिचय दिया। अपना नाम बोले फिर कहा मैंं एसपी। मैंने सोचा कि यह पढ़े-लिखे तो लगते नहीं हैं। एसपी कैसे हो गए? फिर पता चला कि एसपी यानि सरपंच पति। यानि पत्नी सरपंच पर काम सब उसका पति करे। उन्होंने कहा कि अपने गुजरात में ऐसा कहीं नहीं करने देेना है।
मोदी ने सरपंचों को सौंपे 10 कार्य
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान सरपंचों को 10 कार्य भी सौंपे। साथ ही उन्होंने इन कार्यो को करने की उनसे हामी भी भरवाई। इन कार्यों में साथ मिलकर गांव और गांव के स्कूल का जन्मदिन मनाने का काम बताया। आजादी के 75 साल के उत्सव के तहत 15 अगस्त 2023 तक गांव में 75 प्रभात फेरी निकालने, स्वतंत्रता सैनानियों के योगदान की चर्चा करने, गांव में एक जगह कतारबद्ध रूप से 75 पौधे लगाने की बात कही। गांव में जिन किसानों के खेत आसपास हों ऐसे 75 किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित करने का काम सौंपा। गांव का जलस्तर बढ़ाने के लिए बोरीबंद बनाने, गांव के 75 खेतों में खेत तलावड़ी बनाने, घर व गांव की स्ट्रीट लाइट में एलईडी बल्व लगाने, गांव के पेंशनधारक लोगों को एकत्र कर महीने में एक बार बैठक करने, गांव के पंचों को स्कूल-आंगनवाड़ी में सप्ताह में एक दिन देने का कार्य सौंपा। गांव का कोई सदस्य गरीब नहीं रहने के लिए कार्य करने की बात कही।
पशुओं का भी कराएं टीकाकरण, पहली बार 13 हजार करोड़
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना टीकाकरण में भारत ने विश्व में सबसे बेहतर टीकाकरण किया है। उसी प्रकार पशुओं को भी खुरपका रोग से मुक्ति दिलाने के लिए भारत सरकार ने मुफ्त में पशुओं का टीकाकरण अभियान शुरू किया है। आजादी के बाद पहली बार सरकार ने इसके लिए 13000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। सभी सरंपच सुनिश्चित करें कि उनके गांवों में कोई पशु बिना टीका के नहीं रहे।
राज्य में सितंबर 2022 तक शत-प्रतिशत घरों में नल से जल: सीएम
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि गुजरात में 94 प्रतिशत घरों में अभी नल से जल उपलब्ध है। सितंबर 2022 तक शत प्रतिशत घरों में नल से जल उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके लिए केन्द व राज्य का मुलाकर कुल 5540 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।4000 गांवों में मुफ्त वाईफाई सेवा शुरू करेंगे।
महिला सरपचों का सम्मान
मोदी ने पांच साल तक लगातार महिला सरपंच के तहत समरस रहने वालीं पांच महिला सरपंचों को सम्मानित भी किया। इनमें देत्रोज रामपुरा की अंबाबेन प्रजापति, दाहोद के दासा गांव की रमीलाबेन भाभोर, भरुच के कुडादरा गांव की चंद्रिकाबेन पटेल, अहमदाबाद के सरी गांव की मोतीबेन, मोरबी जिले के चमनपर गांव की शीतलबेन शामिल हैं। इस समारोह में पंचायती राज मंत्री ब्रजेश मेरजा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सी आर पाटिल, सांसद हसमुख पटेल, सांसद नरहरि अमीन, महापौर किरीट परमार भी मंच पर उपस्थित रहे।
Published on:
11 Mar 2022 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
