
राजकोट में सेटेलाइट बस स्टेशन का लोकार्पण।
राजकोट. गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को मेटोडा थाने से मेटोडा जीआईडीसी सहित राजकोट ग्रामीण जिले के गोंडल, जेतपुर, धोराजी, सुल्तानपुर में 5 पुलिस थानों और राजकोट एम्स चौकी के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
पुलिस विभाग को राजकोट शहर और जिले में अधिक से अधिक लोक दरबार आयोजित करने का सुझाव देते हुए उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों के आसपास छात्र-छात्राओं को परेशान करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कहा कि कानून का भान कराने में पुलिस विभाग पीछे नहीं हटे। हर थाने में न्यायपूर्ण वातावरण बनाने को पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी बताते हुए उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले नागरिकों के साथ मानवीय व्यवहार हो और नागरिकों को उचित वातावरण मिले, यह देखना थाने की पूरी टीम की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित पुलिस थानों के कारण आम नागरिकों को दूर नहीं जाना पड़ेगा और विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक सुरक्षा अभियान तेज होंगे।
संघवी ने राजकोट पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि लोक दरबार का आयोजन कर लोगों को न्याय दिलाकर सूदखोरों और ड्रग माफियाओं को कानून का भान कराया है। महिलाओं के मंगलसूत्र हड़पने वाले सूदखोरों की प्रताड़ना से परिवारों को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देशन में मुक्ति मिली है। 10 से ज्यादा परिवार अपने घर वापस लौट आए हैं।
12 लोगों को फांसी की सजा, 80 से अधिक को आजीवन कारावास
संघवी ने कहा कि राज्य सरकार ने 12 लोगों को फांसी की सजा और 80 से अधिक लोगों को आजीवन कारावास व कड़ी सजा दिलाई है। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि राजकोट जिले में पांच नए पुलिस थानों के लोकार्पण से जिले की सुरक्षा व्यवस्था को अधिक सघन बनाया जा सकेगा तथा जनता की सुख-शांति एवं सुरक्षा का कार्य और अधिक सुगमता से किया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक जयपालसिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया। सांसद मोहन कुंडारिया, रमेश घडुक, राम मोकरिया, विधायक डाॅ. महेंद्र पाडलिया, जिला पंचायत अध्यक्ष भूपत बोदर आदि मौजूद थे।
गोंडल में रिजर्व पुलिस बल ग्रुप 8 के सेनापति कार्यालय का उद्घाटन
गृह राज्यमंत्री संघवी ने राजकोट जिले के गोंडल में रिजर्व पुलिस बल ग्रुप 8 के सेनापति के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने मियावाकी वन में पौधरोपण किया और परेड ग्राउंड, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष सुविधा वाले पुस्तकालय व स्मारक वन का निरीक्षण किया। गुजरात राज्य पुलिस आवास निगम लिमिटेड के माध्यम से 3 करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से 2767.42 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कार्यालय का निर्माण करवाया गया। संघवी ने कार्यालय के सभी कमरों एवं उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुझाव दिए। रिजर्व पुलिस बल ग्रुप 8 के सेनापति प्रफुल्ल वाणिया ने स्वागत किया।
राजकोट में नए सेटेलाइट बस स्टैंड से जन्माष्टमी पर 10 बसें
राजकोट में भावनगर रोड पर नए सेटेलाइट बस स्टैंड का लोकार्पण परिवहन राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को किया। उन्होंने कहा कि द्वारका, सोमनाथ और अन्य क्षेत्रों के लिए 10 नई बसें जन्माष्टमी से शुरू की जाएंगी।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भानुबेन बाबरिया की मौजूूदगी में उन्होंने राजकोट से हीरासर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जल्द ही बस सेवा शुरू करने का भी आश्वासन दिया।
इस साल कुल 2000 बसें शुरू करने का लक्ष्य
संघवी ने कहा कि नागरिकों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए पिछले चार महीनों में राज्य में 900 नई बसें शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस साल कुल 2000 बसें शुरू करने का लक्ष्य है। एसटी ने रक्षाबंधन पर 24 घंटे में 23 लाख लोगों को गंतव्य तक पहुंचाया।
Published on:
02 Sept 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
