13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिसकर्मी पर पिटाई का आरोप

रामोल थाने के पुलिसकर्मचारी पर महेदाव टेकरा वस्त्राल चौकी में शिकायत मिली होने की बात कहकर चौकी में बुलाने के बाद पिटाई करने का आरोप लगा है। पिटाई से

2 min read
Google source verification
Policeman accused of beating

Policeman accused of beating

अहमदाबाद।रामोल थाने के पुलिसकर्मचारी पर महेदाव टेकरा वस्त्राल चौकी में शिकायत मिली होने की बात कहकर चौकी में बुलाने के बाद पिटाई करने का आरोप लगा है। पिटाई से हालत बिगडऩे पर सोनी की चाली के पास गायत्रीनगर में रहने वाले चंद्रमोहन मिश्रा को एल.जी.अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिश्रा ने पुलिस आयुक्त ए.के.सिंह व पुलिस महानिदेशक गीता जौहरी को फैक्स के जरिए शिकायत भेजकर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मचारी पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। चंद्रमोहन मिश्रा की ओर से पुलिस आयुक्त को भेजी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि २९ अक्टूबर को महादेव टेकरा स्थित चौकी बुलाकर उन्हें पकड़ लिया।


उनके विरुद्ध शिकायत मिली होने की बात कहते हुए चौकी बुलाया था। छोडऩे के एवज में पांच हजार रुपए की मांग की। नहीं देने पर रातभर चौकी में रखा। इस दौरान पुलिसकर्मी राजेन्द्र सिंह व एक अन्य व्यक्ति ने उनकी पिटाई की। इसके चलते उनकी हालत बिगड़ गई। दर्द सहन नहीं होने पर पुलिसकर्मियों ने गोली दी। दूसरे दिन कोर्ट से जमानत पर रिहा हुआ। दर्द सहन नहीं होने से एल.जी.अस्पताल में भर्ती हुआ।

दरअसल मिश्रा का कहना है कि वह वस्त्राल की श्रद्धा लैबोरेटरी में काम करते हैं। लैबोरेटरी के शेठ प्रदीप चावडा हंै। उन्होंने दो महीने का वेतन रोक रखा था। मांगने पर पहले दिवाली पर देने की बात कही फिर इनकार कर दिया और पुलिस केस करने की धमकी दी थी। रामोल थाने के पुलिस निरीक्षक के.एस.दवे ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

उबैद और कासिम का वॉइस स्पेक्टोग्राफी टेस्ट

अहमदाबाद में आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी कासिम और उबैद का गुरुवार को गांधीनगर की फोरेन्सिक लैब में वॉइस स्पेक्टोग्राफी टेस्ट करवाया गया। एटीएस सूत्रों का कहना है कि देश में आतंकी हमलों का ताना-बाना बुन रहे उबैद और कासिम पर लंबे समय से नजर रखने के दौरान उनकी एक-दूसरे और अन्य लोगो से हुई बातचीत के कई अंश टेप किए गए थे।

इन टेप में रिकॉर्ड हुई आवाज इन दोनों की ही है, इसकी जांच के लिए गुरुवार को उन्हें गांधीनगर की फोरेन्सिक लैब ले जाया गया। विभिन्न उपकरणों से उनकी आवाज के सैम्पल लिए गए। इनका टेप से मिलान कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

एटीएस ने लंबे समय तक तकनीकी सर्वेलंस के बाद अहमदाबाद के खाडिया क्षेत्र में यहूदी धर्मस्थल पर आईएसआईएस के आतंकी हमले की बड़ी साजिश का खुलासा किया था। एटीएस ने घटनास्थल की रेकी कर हमले की साजिश रचने के मामले में अंकलेश्वर से सरदार पटेल अस्पताल के कर्मचारी कासिम स्टिम्बरवाला तथा सूरत से वकील और रेस्टोरेंट संचालक उबैद मिर्जा को गिरफ्तार कर दस दिन के रिमांड पर लिया था।