
Ahmedabad: पुलिसकर्मियों पर डरा धमकाकर व्यापारी से 60 हजार वसूलने का आरोप, मामला दर्ज
Ahmedabad. शहर पुलिस बेड़े में कार्यरत कर्मचारियों पर एक व्यापारी को डरा धमका कर उससे जबरन 60 हजार रुपए वसूल करने का मामला सामने आया है। पीडि़त व्यापारी की शिकायत पर सोला हाईकोर्ट थाने में इस बाबत तीन अज्ञात पुलिस कर्मचारियों पर जरबन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। प्राथमिकी के तहत शहर के साउथ बोपल इलाके में रहने वाले एवं चांगोदर में पैकिंग यूनिट फैक्ट्री चलाने वाले मिलन कैला 24 तारीख मध्यरात्रि बाद (25 अगस्त सुबह 1 बजे) बैंकॉक से पत्नी, बच्चे के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आने के बाद टैक्सी से घर जा रहे थे। एसपी रिंग रोड पर ओगणज टोल टैक्स के पास कार के साथ वर्दी में खड़े दो पुलिसकर्मी एवं एक सादा कपड़े वाले व्यक्ति ने उनकी टैक्सी रुकवाई। कहा कि इतनी देर रात को कहां से आ रहे हो। तुम्हे खबर नहीं पड़ती है कि अभी ड्राइव चल रही है। तुमने अधिसूचना का उल्लंघन किया है। तुम्हारे विरुद्ध केस दर्ज करना पड़ेगा।
ऐसा कहकर मिलन को कार से उताकर पुलिस वान में बिठाया और केस दर्ज करके जेल में बंद करने और तीन साल की सजा होने की धमकी दी। मिलन और कार में बैठी उनकी पत्नी का फोन ले लिया। फिर अज्ञात जगह ले गए। मिलन ने संवाददाताओं को बताया कि पहले तो 2 लाख रुपए मांगे थे। लेकिन उन्होंने 10 हजार होने की बात कही जिससे उन्होंने 60 हजार रुपए की मांग की। जिसके बाद उन्हें जगतपुर में गणेश ग्लोरी इमारत में स्थित बैंक के एटीएम के पास ले गए जहां से 40 हजार रुपए खाते निकलवाए। फिर मिलन की पत्नी के खाते से टैक्सी ड्राइवर दीपक पटेल के खाते में 20 हजार ट्रांसफर कराए। ड्राइवर से एटीएम से 20 हजार निकलवाकर ले लिए। उसके बाद दोनों के फोन देकर चले गए। मिलन ने इस मामले में 26 अगस्त को सोला थाने में पुलिसकर्मियों विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।सोला पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों की लिप्तता सामने आ रही है। ये सभी ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत होने का पता चला है। इन्हें चिन्हित कर लिया गया है।
Published on:
27 Aug 2023 09:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
