
Gujarat Police News सब जेल में कैदियों से धमकी मिलने पर पुलिसकर्मी ने प्रशासन से लगाई गुहार
दाहोद. पंचमहाल जिले के गोधरा शहर सब जेल में कैदियों के पुलिसकर्मियों के साथ हंगामा, धमकी देने आदि की शिकायत कलक्टर से की गई है। सब जेल में कार्यरत जेल सहायक, जेल सिपाही समेत पुलिसकर्मियों ने अतिरिक् त कलक्टर से मिलकर मामले में गुहार लगाई। पुलिसकर्मियों का आरोप था कि जेल में बंद कुख्यात कैदी उनके साथ बवाल कर धमकी देते हैं।
जानकारी के अनुसार सब जेल के कैदियों पर पुलिसकर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करने, जान से मारने की धमकी देने और बवाल करने का आरोप लगा है। इसे लेेकर पुलिस कर्मियों ने गोधरा शहर पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। पंचमहाल जिले के गोधरा स्थित सब जेल में कार्यरत पुलिसकर्मियों ने पंचमहाल कलक्टर कार्यालय में अतिरिक्त कलक्टर से मुलाकात कर उन्हें कैदियों के दुव्र्यवहार की जानकारी दी। पुलिसकर्मियों ने बताया कि सब जेल के बैरेक नंबर 4 में कुख्यात कैदियों ने पुलिसकर्मियों के साथ बलावा किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में जेल अधीक्षक से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कलक्टर को मामले की जानकारी दी है। पुलिसकर्मियों ने जेल में बंद कुख्यात कैदियों के दूसरे जेल में स्थानांतरण या पुलिसकर्मियों की बदली करने की मांग की।
Published on:
03 Sept 2022 09:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
