अहमदाबाद. गुजरात के पोरबंदर-वांसजालिया और कानालुस-द्वारका- ओखा सेक्सनोंं की रेलवे ने जीरो टॉयलेट डिस्चार्ज के तौर पर पहचान की है।इसके मद्देनजर रेलवे इन संभागों से गुजरने वाली ट्रेनों के कोचों में पर्यावरण अनुकूल 'जीरो डिस्चार्ज टॉयलेट सिस्टमÓ लगाकर टॉयलेट डिस्चार्ज किया जाएगा। रेलवे ने 'स्वच्छ भारत मिशनÓ के तहत यह कदम उठाया है।रेलवे यह प्रक्रिया महात्मा गांधी के जन्म दिवस दो अक्टूबर तक पूरा कर लेगा। जहां पोरबंदर महात्मा गांधी की जन्म स्थली है, जिनको स्वच्छता काफी पसंद थी तो द्वारका और ओखा भगवान कृष्ण की कर्मस्थली हैं, जो सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है।