
Gujarat : भाई दूज के दिन अधिक इमरजेंसी केस की आशंका
अहमदाबाद. गुजरात में आमदिनों के मुकाबले दीपावली के इर्दगिर्द दिनों में सबस अधिक इमरजेंसी केस भाई दूज पर बढऩे की आशंका जताई गई है। पिछले वर्षों में जिस तरह से इस त्योहार पर आपातकालीन मामले सामने आए हैं उसके ड्रेंड के आधार पर इस बार दीपावली के दिन 5.82, नव वर्ष के दिन 18.37 और भाई दूज के दिन 25.65 फीसदी अधिक इमरजेंसी केस हो सकते हैं। इमरजेंसी 108 सेवा की ओर से इस तरह का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
पूर्वानुमान क अनुसार पिछले पांच वर्षों में इस बार भाईदूज पर सबसे अधिक इमरजेंसी केस सामने आ सकते हैं। वर्ष 2020 की बात करें तो आम दिनों में गुजरात में प्रतिदिन 2830 इमरजेंसी केस सामने आ रहे हैं। 14 नवम्बर को दीपावली पर ये केस 2995 (5.82 फीसदी वृद्धि) हो सकते हैं। इसी तरह से नववर्ष पर 3350 (18.37 फीसदी वृद्धि) और भाई दूज पर 3556 (25.65 फीसदी वृद्धि) हो सकते हैं। वर्ष 2019 में भाई दूज पर 17.33 फीसदी का इजाफा हुआ था। उस दौरान दीपावली और नूतन वर्ष पर क्रमश: 0.33 फीसदी और 24.56 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। इसी तरह 2018 में आमदिनों की तुलना में भाई दूज के दिन 8.45 फीसदी केस बढ़े थे। जबकि दीपावली और नूतन वर्ष के दिन क्रमश: -7.22 और 14.46 फीसदी केस रहे थे। वर्ष 2017 के दीपावली त्योहार के इर्दगिर्द इमरजेंसी केस में काफी कमी आई थी। उस वक्त दीपावली पर आमदिनों के मुकाबले -23.43 फीसदी और भाई दूज पर -5.34 फीसदी इमरजेंसी केस रहे जो आमदिनों के मुकाबले कम थे। हालांकि नववर्ष के दौरान 1.76 फीसदी वृद्धि दर्ज हुई थी।
गुजरात के शहरों में इमरजेंसी केसों का पूर्वानुमान
प्रमुख शहर आमदिन दीपावली नववर्ष भाईदूज
अहमदाबाद 554 516 516 596
भावनगर 89 95 17 116
गांधीनगर 72 79 93 68
जामनगर 77 89 103 99
पोरबंदर 30 30 30 39
राजकोट 114 179 185 155
सूरत 217 257 340 309
वडोदरा 155 132 190 239
1.11 हजार से अधिक को कोविड की आशंका पर पहुंचाया अस्पताल
गुजरात 108 के चीप ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) जशवंत प्रजापति के अनुसार प्रदेश में कोविड काल शुरू होने से अब तक 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कोरोना की आशंका पर एक लाख 11 हजार 349 लोगों को विविध अस्पतालों में ले जाया गया है। मार्च से अब तक कुल 718359 मरीजों को सेवा दी है। उन्होंने दीपावली पर्व को सुरक्षित तौर पर मनाने का नागरिकों से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कोरोना जैसी महामारी का खतरा नहीं था अब इस महामारी से भी सावधान होकर दीपावली को मनाना है, इसके लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग आदि गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है। किसी भी इमरजेंसी में उन्होंने 108 एम्बुलेंस को फोन करने की भी अपील की है। इस इमरजेंसी के माध्यम से पिछले 13 वर्षों में एक करोड़ से भी अधिक लोगों को सेवा दी है।
Published on:
09 Nov 2020 10:31 pm

बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
