
Gujarat : प्रखरता शोध कसोटी 5 फरवरी को
अहमदाबाद. गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (गांधीनगर) की ओर से मान्यता प्राप्त राज्य की सभी माध्यमिक शालाओं में पढऩे वाले नौ वीं के विद्यार्थियों की प्रखरता शोध कसोटी आगामी ५ फरवरी को होगी। इसके लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि २० दिसम्बर है।
गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त निदेशक बी.एन. राजगोर के अनुसार राज्य में कक्षा नौ वीं के विद्यार्थियों की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए प्रखरता शोध कसोटी का आयोजन किया जाता है। इस शैक्षणिक सत्र में यह कसोटी ५ परवरी को होगी। इसके लिए आवेदन गुरुवार से २० दिसम्बर तक भरे जा सकेंगे। बोर्ड की वेबसाइट gseb.org एवं prakharata.gseb.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। इस कोसोटी के आवेदन भरने के संबंध में जरूरी जानकारी भी बोर्ड की वेबसाइट पर देखी जा सकती है। नौ वीं के विद्यार्थी इस कसोटी के लिए आगामी २० दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Published on:
04 Dec 2019 10:50 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
