15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबाजी मंदिर प्रसाद विवाद मामला: विहिप का कल धरना, राज्य के सभी मंदिरों में मोहन थाल का वितरण

Prasad issue, VHP, dharna , Ambaji temple

less than 1 minute read
Google source verification
अंबाजी मंदिर प्रसाद विवाद मामला: विहिप का कल धरना, राज्य के सभी मंदिरों में मोहन थाल का वितरण

अंबाजी मंदिर प्रसाद विवाद मामला: विहिप का कल धरना, राज्य के सभी मंदिरों में मोहन थाल का वितरण

प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद फिर से शुरू नहीं होने को लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश फैल गया है। मंदिर में मोहनथाल का प्रसाद फिर से शुरू करने की मांग की जा रही है। इसी बीच इस मामले में वि्श्व हिन्दू परिषद ने कड़ा रुख अपनाया है।

विहिप की ओर से अंबाजी में शनिवार को धरना दिया जाएगा। प्रसाद रोकने को लेकर मंत्री अशोक रावल के नेतृत्व में धरना आयोजित होगा।विश्व हिंदू परिषद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि शक्तिपीठ अंबाजी में परंपरागत मोहनथाल प्रसाद बंद करने के फैसले के विरोध के तहत शनिवार को ध्ररना दिया जाएगा। वहीं रविवार को सभी माताजी मंदिरों में मोहनथाल प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद ने यात्रा संघों, संतों, श्रद्धालुओं को इस विरोध में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।कुछ दिनों पहले अंबाजी मंदिर के मोहनथाल प्रसाद को बंद कर दिया गया है और इसकी जगह प्रसाद के रूप में अब चिक्की का वितरण किया जा रहा है। इन दिनों यह मामला गरमाया हुआ है। अंबाजी में पारंपरिक मोहनथाल प्रसाद बंद करने और चिक्की प्रसाद देने के फैसले के बाद पूरे गुजरात में विरोध देखा जा रहा है। श्रद्धालुओं की आस्था वाले मोहनथाल का प्रसाद बंद किए जाने पर नेता, दल और लोग धरने पर उतर आए हैं।

अंबाजी मंदिर में चिक्की प्रसाद शुरू करने का कारण बताते हुए कलक्टर आनंद पटेल ने कहा कि मंदिर के ट्रस्टियों को कई आवेदन मिले हैं और इन आवेदनों के बाद प्रशासन ने निर्णय लिया है। चिकी का प्रसाद सूखा होने के कारण भक्त इसे तीन महीने तक रख सकते हैं।