
महेसाणा जिले के ऊंझा में स्थित उमिया माता का मंदिर।
महेसाणा. लॉक डाउन के दौरान दो महीनों से अधिक समय तक बंद रहे धार्मिक स्थानों को आगामी 8 जून से खोलने की छूट देने की संभावनाओं के तहत जिले में ऊंझा स्थित उमिया माता मंदिर खोलने की तैयारी शुरू की गई है।
ऊंझा स्थित कडवा पाटीदारों की कुलदेवी उमिया माता मंदिर की व्यवस्थाओं से जुड़े उमिया माताजी संस्थान के सह मंत्री वसंत पटेल के अनुसार लॉक डाउन के दौरान दो महीनों से अधिक समय से संपूर्ण मंदिर भक्तों के लिए बंद है।
संस्थान के सह मंत्री वसंत पटेल के अनुसार फिलहाल संस्था की ओर से उमिया माता मंदिर परिसर की सफाई व मंदिर को सेनेटाइज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सरकार से मंजूरी मिलने पर संस्थान की ओर से सरकार की सभी गाइडलाइनों के अनुरूप भक्तों के लिए मंदिर पुन: खोलने की व्यवस्था की जा रही है। मंदिर में सेनेटाइज टनल, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
Published on:
04 Jun 2020 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
