
आणंद जिले के गंभीरा गांव में रविवार को शुरू हुई तंबाकू की नीलामी प्रक्रिया।
आणंद. जिले के गंभीरा गांव में महीसागर भाठा सामुदायिक खेती सहकारी मंडली की ओर से तंबाकू की नीलामी प्रक्रिया रविवार को शुरू की गई। इस वर्ष 20 किलो तंबाकू के भाव 2100 रुपए रहे।
एशिया में किसानों के लिए व किसानों की ओर से संचालित एक मात्र मंडली में 290 किसानों के खेतों में पैदा होने वाली तंबाकू श्रेष्ठ मानी जाती है। इस मंडली के बाद ही तंबाकू के अन्य भाव तय होते हैं। जिले में इस वर्ष 78 हजार हेक्टर भूमि पर तंबाकू की बुवाई की गई।
किसानों ने 20 किलो के 3000 रुपए मिलने और उपज 18-20 मन (एक मन में 20 किलो) होने की आशा के साथ मार्च महीने की शुरुआत में तंबाकू की फसल काट दी। इसके बाद 22 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा होने के साथ ही नीलामी संभव नहीं हुई। दो महीनों तक पड़ी रहने के कारण तंबाकू की फसल का वजन धीरे-धीरे कम हो गया और नीलामी नहीं होने के कारण िकिसानों को नकदी भी नहीं मिली।
किसानों की मांग पर सांसद मितेश पटेल ने जिला कलक्टर से चर्चा की और उसके बाद जिला प्रशासन की ओर से तंबाकू की नीलामी प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई। मंडली के अध्यक्ष दीपक पटेल ने किसानों से रविवार को टेंडर मांगे। कुल 9 टेंडर मिले। किसानों की मौजूदगी में टेंडर खोलने पर 20 किलो के 2000 रुपए भाव खुले।
मंडली के अध्यक्ष पटेल के अनुसार 20 किलो के 2800-3000 रुपए मिलने की उम्मीद थी लेकिन टेंडर में 2000 रुपए भाव खुलने के कारण 20 किलो तंबाकू की 2100-2300 रुपए में नीलामी हुई। 15000 मन तंबाकू को रखना संभव नहीं होने के कारण सहकारी स्तर पर 290 किसानों ने उपज बेचकर नुकसान उठाया।
Published on:
17 May 2020 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
