गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में 2452 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने 1946 करोड़ की लागत से निर्मित 42,441 आवासों का लोकार्पण किया, जिसमें ग्रामीण और शहरी महिलाओं को प्रतीक के तौर पर आवास की चाबियां सौंपी। आवासों की चाबियां पाकर इन महिलाओं के चेहरों पर खुशी झलक रही थी।
आवासों की चाबियां सौंपने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन को सम्बोधित करते कहा कि भाजपा के लिए देश का विकास ही कमिटमेन्ट है। भाजपा के लिए राष्ट्र निर्माण लगातार चलने वाला महायज्ञ है। वर्ष 2014 के बाद उनकी सरकार ने गरीबों को न सिर्फ पक्की छत दी है, बल्कि परिवार को गरीबी से लड़ने का मजबूत आधार प्रदान किया है। हमने सरकार के आवासों में माता-बहनों का नाम जोड़े हैं। लखपति माता-बहनें हिन्दुस्तान के हर कोने से मुझे आशीर्वाद देती हैं। मौजूदा समय में पी.एम. आवास योजना से घर कैसा बनेगा यह दिल्ली गांधीनगर नहीं बल्कि आवास के लाभार्थी निश्चित करते हैं। पहले लाभार्थियों को मिलने वाले रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे।
उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा सरकार बने ज्यादा वक्त नहीं हुआ, लेकिन जिस तरीके से विकास कार्यों ने रफ्तार पकड़ी है वह देखकर खुशी होती है। गुजरात में चार नए मेडिकल कॉलेजों का प्रारंभ हुआ है। गुजरात में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इससे स्पष्ट होता है कि गुजरात की डबल इंजन की सरकार तेज गति से काम कर रही है। देश में पिछले नौ वर्षों में जो परिवर्तन हुआ है प्रत्येक देशवासी उसका अनुभव कर रहा है। एक समय था जब देश के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते थे, लेकिन कई वर्षों बाद देश इस समस्या से बाहर निकल रहा है। सरकार की प्रत्येक योजना आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधामंत्री आवास से बनने वाले घर आज एक योजना तक सीमित नहीं बल्कि कई योजनाओं का पैकेज है। रेरा कानून से सामान्य परिवार को मकान खरीदने की सुरक्षा मिली है। गुजरात में मध्यम वर्ग के पांच लाख परिवारों को 11 हजार करोड़ रपए की मदद देकर सरकार उनका सपना साकार किया है। आगामी 25 वर्ष में हमारे कई शहर देश की अर्थव्यवस्था को गति देंगे। गुजरात के कई शहरों में इलेक्ट्रीक सिटी बसें दौड़ रही है। गुजरात ने देश को जल प्रबंधन और जलापूर्ति ग्रीड का बेहतर उदाहरण दिया है। सभी के प्रयासों से अमृत काल के प्रत्येक संकल्पों को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकेंगे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि ग्रामीण और शहरी इलाकों के 42 हजार लाभार्थियों को आवासों में गृह प्रवेश, लोकार्पण और शिलान्यास का अमृत आवासोत्सव हो रहा है। पहले लोगों को आवास बनाने के लिए लोहे के चने चबाना जैसा काम था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास और सबका का प्रयास के साथ सभी समाज के वर्गों को जोड़ने का कार्य किया गया है।
इस मौके पर राज्य के कृषि मंत्री राघवजी पटेल, जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी बावलिया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल समेत गणमान्य मौजूद थे।