21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News : लेऊवा पटेल समाज के तीन हजार परिवारों के मा कार्ड की प्रकिया

समाज को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयत्नशील है खोडलधाम ट्रस्ट : नरेश पटेल

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad News : लेऊवा पटेल समाज के तीन हजार परिवारों के मा कार्ड की प्रकिया

Ahmedabad News : लेऊवा पटेल समाज के तीन हजार परिवारों के मा कार्ड की प्रकिया

राजकोट. जिले में कागवड स्थित श्री खोडलधाम ट्रस्ट व राजकोट महानगरपालिका की स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित मेगा शिविर के दौरान राजकोट शहर में निवासरत लेऊवा पटेल समाज के तीन हजार परिवारों में मा अमृतम कार्ड की प्रक्रिया पूरी की गई।
ट्रस्ट के चेयरमैन नरेशभाई पटेल के निर्देशन में राजकोट शहर में 150 फीट रिंग रोड पर नाना मवा मेन रोड पर एक पार्टी प्लॉट में आयोजित शिविर में तीन हजार परिवारों के लिए फिंगरप्रिंट व फोटो की प्रक्रिया की गई। ट्रस्ट के चेयरमैन नरेशभाई पटेल व प्रदेश के अन्न व नागरिक आपूर्ति मंत्री जयेश रादडिय़ा ने शिविर की शुरुआत की।
ट्रस्ट के चेयरमैन नरेशभाई पटेल ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए श्री खोडलधाम ट्रस्ट प्रयत्न कर रहा है। शिविर में अलग-अलग 10 विभाग बनाए गए। राजकोट महानगरपालिका के प्रभारी महापौर अश्विन मोलिया, सांसद मोहन कुंडारिया मौजूद थे।
इनके अलावा धनसुख भंडेरी, कमलेश मीराणी, नितिन भारद्वाज, गोविंद पटेल, अरविन्द रैयाणी, लाखाभाई सागठिया, भानुबेन बाबरिया, अंजलीबेन रूपाणी, भीखाभाई वसोया, दलसुख जोगाणी, अजय परमार, जितु कोठारी, देवांग मांकड, किशोर राठोड, उदय कानगड, जयमीन ठाकर आदि मौजूद थे।
इनके साथ ही श्री सरदार पटेल कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष हर्षद मालाणी, श्री लेऊवा पटेल समाज अतिथि भवन वेरावल सोमनाथ के अध्यक्ष भोवान रंगाणी, श्री खोडलधाम ट्रस्ट के मंत्री जितुभाई वसोया, उपाध्यक्ष तुषार लुणागरिया, सह मंत्री प्रणय विराणी, ट्रस्टी रमेश टीलाला आदि भी मौजूद थे। राहुल गिणोया व हरसुख सोजित्रा ने संयोजन किया।