
आईआईएम-अहमदाबाद के नए निदेशक बने प्रो.भरत भास्कर,आईआईएम-अहमदाबाद के नए निदेशक बने प्रो.भरत भास्कर,आईआईएम-अहमदाबाद के नए निदेशक बने प्रो.भरत भास्कर
Ahmedabad. भारतीय प्रबंध संस्थान-अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के नए निदेशक के रूप में Professor Bharat Bhaskar की नियुक्ति की गई है। वे एक मार्च को पद ग्रहण करेंगे। उनका कार्यकाल पांच साल का रहेगा। प्रो. भास्कर भारतीय प्रबंध संस्थान-लखनऊ में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड सिस्टम के प्रोफेसर हैं। वे इससे पहले आईआईएम रायपुर के 5 साल तक निदेशक रह चुके हैं। The Indian Institute of Management Ahmedabad के मौजूदा निदेशक प्रो.एरोल डिसूजा का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में आईआईएम-ए के प्रोफेसर अरिंदम बनर्जी एक से 28 फरवरी के दौरान संस्थान के अंतरिम निदेशक (कार्यवाहक निदेशक) की जिम्मेदारी संभालेंगे।आईआईएम-ए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष पंकज पटेल ने सोमवार को संस्थान के नए निदेशक की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने संस्थान के निदेशक प्रो.एरोल डिसूजा के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान के नए निदेशक के रूप में तकनीक के जानकार प्रो.भरत भास्कर की नियुक्ति की गई है। आशा है कि वे संस्थान को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे।
आईआईएम-ए के अनुसार नए निदेशक के चयन के लिए संस्थान ने एक चयन समिति का गठन किया। इसने नए निदेशक के लिए 13 उम्मीदवारों का प्राथमिक तौर पर चयन किया। इस पद के लिए आईआईएम-अहमदाबाद के भी कई प्राध्यापकों ने आवेदन किया था। सभी का साक्षात्कार लिया गया। उसके बाद बोर्ड ने निर्णायक साक्षात्कार लेने का निर्णय किया। जिसके बाद चयन समिति की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए आईआईएम-ए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की सोमवार को आईआईएम अहमदाबाद परिसर में हुई बैठक में संस्थान के नए निदेशक के तौर पर प्रो.भरत भास्कर को नियुक्त करने का निर्णय किया गया।
आईआईएम-रायपुर के रह चुके हैं निदेशक
प्रो.भरत भास्कर इससे पहले वर्ष 2017-2022 तक पांच साल आईआईएम रायपुर के निदेशक रह चुके हैं। वे देश के सूचना एवं तकनीक क्षेत्र के बड़े जानकारों में से एक हैं। उन्हें इस क्षेत्र में शिक्षा, शोध और सलाहकार, उद्योग में कार्य का 30 साल का देश व विदेश में काम करने का अनुभव है। रायपुर में निदेशक बनने से पहले वे दो दशक से आईआईएम-लखनऊ से जुड़े हैं। पांच महीने जुलाई से नवंबर 2015 तक उसके कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं। वे आईआईएम सिरमौर के 2003-2005 तक प्लानिंग एंड डेवलपमेंट के डीन भी रह चुके हैं। वे अमरीका व फ्रांस सहित कई देश के संस्थानों में विजिटिंग प्राध्यापक भी हैं।
Published on:
23 Jan 2023 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
