अहमदाबाद. शहर के हाटकेश्वर क्षेत्र के स्थानीय व्यापारियों ने बुधवार को इलाके में स्थित ओवर ब्रिज के पिछले करीब छह माह से बंद होने का जमकर विरोध किया।
व्यापारियों के अनूठे ढंग से विरोध करने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। इन व्यापारियों का कहना है कि ब्रिज में पड़े गड्ढों के कारण इस ब्रिज को बंद कर दिया गया था। छह माह से ब्रिज बंद होने के कारण ब्रिज के पास से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। इसके चलते यहां दिन भर ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इससे व्यापारियों का रोजगार प्रभावित हो रहा है। इन व्यापारियों ने बताया कि ब्रिज की मरम्मत धीमी गति से चल रही है। इस कारण व्यापारियों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि वडोदरा और सूरत जाने के लिए ज्यादातर वाहन यहां होकर गुजरते हैं।