
सीए फाइनल न्यू कोर्स में पुलकित, ओल्ड में पूजा अहमदाबाद में प्रथम
अहमदाबाद. द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से नवंबर-२०१८ में ली गई चार्टर्ड एकाउंटेंट फाइनल परीक्षा का बुधवार को घोषित परिणाम में अहमदाबाद के विद्यार्थी पुलकित अरोरा ने ८०० में से ५४१ अंक पाकर न्यू कोर्स सीए फाइनल में देश में तीसरा और अहमदाबाद केन्द्र में पहला स्थान पाया है। सीए फाइनल पुराने कोर्स में पूजा शाह ने ८०० में से ५२५ अंक पाकर देश में २६वीं जबकि अहमदाबाद में पहली रैंक पाई है। नए कोर्स में तीन जबकि सीए फाइनल पुराने कोर्स में दो विद्यार्थियों ने टॉप-५० विद्यार्थियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफलता पाई है।
आईसीएआई अहमदाबाद ब्रांच के अध्यक्ष नीरव चौकसी ने बताया कि सीए फाइनल नए कोर्स का परिणाम मई २०१८ की तुलना में बेहतर रहा है। दोनों ही ग्रुप की परीक्षा ८६ ने दी थी, जिसमें से ३९ विद्यार्थी पास हुए परिणाम ४५.३५ प्रतिशत रहा। ग्रुप वन में परीक्षा देने वाले ८५ में से १० ही पास हुए जबकि ग्रुप दो में ९६ में से १८ विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हालांकि ग्रुप एक का परिणाम मई १८ की तुलना में 10.12 प्रतिशत कम रहा, जबकि ग्रुप दो का परिणाम मई १८ की तुलना में १३.१९ प्रतिशत ज्यादा रहा।
सीए फाइनल पुराने कोर्स के परिणाम की बात करें तो दोनों ग्रुप की परीक्षा देने वाले ६६६ परीक्षार्थियों में से २८४ परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम ४२.६४ प्रतिशत रहा। मई २०१८ की तुलना में यह परिणाम १४.९७ प्रतिशत तो नवंबर २०१७ के परिणाम की तुलना में १४.३१ प्रतिशत अधिक रहा।
ग्रुप एक की परीक्षा देने वाले ९१६ में से २५५ यानि २७.८४ प्रतिशत और ग्रुप में परीक्षा देने वाले ११७७ विद्यार्थियों में से २५३ यानि २१.५० प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। देश का परिणाम ४२.०४ प्रतिशत रहा। परीक्षा देने वाले २२५१४ में से ९४६६ परीक्षार्थी दोनों ही ग्रुप में उत्तीर्ण हुए हैं।
देशभर में पुराने कोर्स में ग्रुप वन में ३२६३३ परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों में से ९९३४ यानि ३०.४४ प्रतिशत और ग्रुप दो की परीक्षा देने वाले ३५६५५ में से ८३४८ यानि २३.४१ प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
..................
ये हैं टॉपर्स- नया कोर्स
परीक्षार्थी रैंक अंक
-पुलकित अरोरा- ०३ ५४१/८००
-अंकित जैन- २२ ४९९/८००
-रोहित रंगवानी- ३७ ४८२/८००
ये हैं टॉपर्स- पुराना कोर्स
-पूजा शाह- २६ ५२५/८००
-मीत लाखानी- ३० ५२०/८००
Published on:
23 Jan 2019 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
