12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलकर्मी  नीना वरकिल को एशियन गेम्स में रजत पदक

एशियन गेम्स में महिलाओं की लंबी कूद में भारत को रजत पदक दिलाया

2 min read
Google source verification
nina

रेलकर्मी  नीना वरकिल को एशियन गेम्स में रजत पदक

राजकोट. राजकोट रेल मंडल की एथलीट नीना वर्किल ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आयोजित 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की लंबी कूद में भारत को रजत पदक दिलाया। राजकोट के मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा इस उपलब्धि से उन्होंने राजकोट रेल मंडल के साथ साथ पूरे देश को एक बार फिर से गौरवान्वित किया है। नीना वरकिल ने में फाइनल में 6.51 मीटर की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक देश के नाम किया।
नीना वर्किल की नियुक्ति 17 फरवरी 2012 को हुई थी तथा फि़लहाल वे राजकोट स्टेशन पर टिकट चेकर के पद पर कार्यरत हैं. शुरू से ही नीना वर्किल एक शानदार एथलीट रही हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने 22वें एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप -2017 में महिलाओं की लम्बी कूद स्पर्धा भारत को रजत पदक दिलाया था। साथ ही 2017 में चीन में आयोजित एशियन ग्रैंड प्रिक्स एथलेटिक मीट में में देश को एक स्वर्ण पदक तथा दो रजत पदक दिलाए थे। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने महिलाओं की लम्बी कूद में 6 वर्ष लगातार स्वर्ण पदक हासिल किया था। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाने के लिए नीना वर्कल को मंडल रेल प्रबंधक पी बी निनावे ने बधाई दी।
नगमे गाकर गायकों ने बांधा समा
अहमदाबाद. ऐसे गायक जिनमें प्रतिभा तो होती है, लेकिन उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच नहीं मिलता। ऐसे गायकों को मैलोडी मैकर्स मंच उपलब्ध कर रहा है। मैलोडी मैकर्स के बैनर तले ही एलिसब्रिज स्थित रविशंकर रावल कलाभवन में 'किशोर कुमार जरा हटकेÓ थीम पर गीत-संगीत की धूम हुई, जिसमें गायकों ने किशोर कुमार के चुनिंदा नगमे पेश किए। ये ऐसे नगमे थे जो पॉपुलर तो है पर कम गाए जाते है। ये ऐसे गायक थे, जो किसी न किसी व्यवसाय से जुड़े थे, लेकिन गाना गाने की शौक रखते हैं।
गायकों ने 'महकी क्यों गली गली..Ó, 'चल दरिया में डूब जाएं...Ó 'देखा मैने देखा..Ó, 'डाकिया डाक लाया...Ó नगमे गाकर समाबांध दिया। वहीं श्रोताओं ने तालियां बजाकर उनकी हौसला आफजाई गई। आखऱी गीत तक लोगों को बांधकर रखा। आर्केस्ट्रा टीम के देवांग कोष्टी ने अपने साथियों के साथ जोरदार साथ दिया।
इस कार्यक्रम की एंकर रेखा शाह थी, जो पूरी कडिय़ों को एक सूत्र में पिरोने में कामयाब रहीं। उमदा प्रस्तुति देने में मैलोडी मैकर्स के संचालक शिवशंकर बुन्देला, राजेश पटेल मज़हरभाई, तरुण नागर, रवि नायक, जगदीश भाटी, चिंतन जानी, माधवी बुन्देला, रत्ना आनंद, डॉ. मीता पंड्या, अनिंदिता, अंकुर जोशी, अनिता शाह, योगेश भट्ट, उमेश झवर, राजेश भट्ट, राज दवे, लाल करामवानी, नीलेश अमीन और बेबी तनीषी इस बच्ची की आवाज़ से किशोर दा के गीत आ चल के तुझे के साथ साकार हुई। किशोर कुमार को समर्पित इस कार्यक्रम में दो और महान गायको स्व. मो.रफ़ी और स्व.मुकेश के गीत गाकर श्रद्धांजलि दी गई। अंत में ग्रुप एडमिन (संचालक) शिवशंकर बुन्देला ने सिंगर्स का साजिन्दों का और सभी सहयोगी साथियों का धन्यवाद किया।