
ahmedabad
अहमदाबाद।रेलमंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को गुजरात दौरे पर आएंगे। वे विमान से अहमदाबाद आएंगे। बाद में वे सड़क मार्ग से वडोदरा के लिए रवाना होंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी होंगे। सूत्रों के अनुसार वे वडोदरा स्थित नेशनल एकेडमी ऑफ इंडियन रेलवेेज (नायर) में होनेवाले एक समझौते (एमओयू) के मौके पर मौजूद रहेंगे। साथ ही वे प्रतापनगर में कोच डिपो में पिट लाइन और पैसेंजर लिफ्ट का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री रुपाणी भी इस मौके पर उनके साथ होंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
