
आणंद. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के मार्ग के किनारे के शहरों को एकल आर्थिक क्षेत्र में परिवर्तित किया जाएगा। इससे अर्थव्यवस्था में गतिशीलता आएगी।
उन्होंने खेड़ा जिले के उत्तरसंडा के पास निर्मित हो रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का दौरा किया। मंत्री ने उत्तरसंडा के पास बुलेट ट्रेन के आणंद स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्टेशन की तीन मंजिलों का दौरा किया और कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने फर्श से छत तक स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
वैष्णव ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि बुलेट ट्रेन की गति के कारण उत्पन्न होने वाले दबाव को देखते हुए उत्तरसंडा में आणंद बुलेट स्टेशन पर ग्राउंड लेवल, कॉनकोर्स लेवल और प्लेटफार्म लेवल तक ठोस कार्य किया गया है। बुलेट ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से स्टेशन पर पहुंचेगी, इसलिए इस बात का ध्यान रखा गया है कि स्टेशन में लाइट और केबल समेत पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई व्यवधान न आए। उन्होंने कहा कि ठाणे, वापी, सूरत, वडोदरा, नडियाद, आणंद और अहमदाबाद तक के सभी शहरों को एकल आर्थिक क्षेत्रों में परिवर्तित किया जाएगा, जिससे अर्थव्यवस्था में गतिशीलता आएगी। वैष्णव ने सांसद आणंद रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया। इस दौरान सांसद मितेश पटेल और स्थानीय अधिकारी भी उनके साथ थे। वैष्णव ने कहा कि गुजरात में लगभग 87 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा। इनमें आणंद जंक्शन भी शामिल है।
दाहोद. गोधरा. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दाहोद में लोकोमोटिव कार्यशाला का दौरा किया। उन्होंने कार्यशाला में मेक इन इंडिया परियोजना के तहत तैयार भारतीय रेलवे के पहले 9000 एचपी लोकोमोटिव का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहाकि यह लोकोमोटिव शीघ्र ही पटरी पर दौड़ेगा। कार्यशाला में पूरी असेंबली का भी निरीक्षण किया। इस प्रकार के लोकोमोटिव को न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी निर्यात किया जाएगा। 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाहोद में 20 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले दाहोद लोकोमोटिव निर्माण कार्यशाला की आधारशिला रखी गई थी।
Published on:
01 Mar 2025 11:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
