अगले दो वर्षों में रेलमार्ग का होगा विद्युतीकरण
Railway ministry, electrification, railway route, disel, trains: सालाना होगी 40 लाख लीटर डीजल की बचत

अहमदाबाद. रेल मंत्रालय ने डीजल की निर्भरता को कम करने के लिए वर्ष 2023-24 तक पूर्ण रेल मार्ग के विद्युतीकरण का इरादा किया है। विद्युतीकरण से चालीस लाख लीटर डीजल की सालाना बचत होगी। भारतीय रेल मार्ग के पूर्ण विद्युतीकरण से डीजल की निर्भरता में कमी आएगी जो कि विदेशों से आयात किया जा रहा है। विद्युतीकरण से माल ढुलाई और यात्री गाडिय़ों के संचालन में सुधार होगा, जो उच्च क्षमता के कारण होगा।
रेलवे विद्युतीकरण इकाई अहमदाबाद वर्ष 2023-24 तक पूर्ण विद्युतीकरण के लक्ष्य का पालन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस दिशा में विद्युतीकरण का काम राजकोट- हापा खंड में पूरा हो गया। अब राजकोट मंडल के हापा- भाटिया खंड विद्युतीकरण कार्य पूरा हुआ। हापा-भाटिया खंड का सीआरएस निरीक्षण किया गया और इलेक्ट्रिक लोको के साथ गति परीक्षण शुक्रवार को पूरा हुआ। राजकोट डिवीजन के इस खंड में लगभग 05 साइडिंग हैं। हापा-भाटिया खंड के विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने से यह विद्युत कर्षण द्वारा कनेक्टिविटी प्रदान करेगा
अब पाइए अपने शहर ( Ahmedabad News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज