
Ahmedabad news : राजकोट में बारिश ने तोड़ा ७० वर्ष का रिकॉर्ड
राजकोट. जारी मानसून के दौरान राजकोट में हुई बारिश ने पिछले ७० वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजकोट शहर में सोमवार को दो घंटे में ही दो इंच बारिश होने से अभी तक इस मानसून सीजन की ५६ इंच बारिश हो गई है, जो पिछले ७० वर्षों में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है।
राजकोट महानगर पालिका (मनपा) के सूत्रों के अनुसार फायर ब्रिगेड के कंट्रोल रूम में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक राजकोट में बारिश ने वर्ष १९४९ से अब तक रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी तक सर्वाधिक 55.50 इंच बारिश वर्ष २०१० में रिकॉर्ड की गई थी।
दर्ज आंकड़ों के मुताबिक वर्ष १९४९ से लेकर वर्ष २०१९ तक ७० वर्षों में राजकोट शहर में सिर्फ चार बार ही मौसम की कुल बारिश ५० इंच से अधिक हुई है। इनमें वर्ष १९४९ में ५३ इंच, २००७ में ५२.१८ इंच, वर्ष २०१० में ५५.५० इंच कखा वर्ष २०१७ में ५३.८० इंच बारिश दर्ज की गई।
Published on:
09 Sept 2019 10:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
