
Gujarat: मेंदरडा में सबसे ज्यादा पांच इंच बरसात, गुजरात की 75 तहसीलों में बारिश
अहमदाबाद. राज्य में पिछले कुछ दिनों से बारिश का जोर यथावत है। रविवार को गुजरात की 75 तहसीलों में बारिश हुई। इनमें से सबसे अधिक 120 मिलीमीटर (करीब पांच इंच) पानी जूनागढ़ की मेंदरडा में बरसा। सोमवार को भी कुछ इलाको में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य के दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में सक्रिय मानसून की असर रविवार को भी रहा। मौसम विभाग के अनुसार जूनागढ़ की मेंदरडा के अलावा गिरसोमनाथ की तलाला में तहसील में 73 मिलीमीटर बारिश हुई। भरुच की वालिया में 44, जूनागढ़ की वंथली में 41, वलसाड की कपराडा में 40, जूनागढ़ की केशोद में 35, मालिया हटीना में 34, तापी की डोलवन में 34, दाहोद में 32, गिरसोमनाथ जिले की सूत्रापाड़ा में 31, बोटाद की गढड़ा में 30, जूनागढ़ की मांगरोल में 29, डांग की आहवा में 26 भावनगर की गरियाधार,अमरेली की खाभा तथा वलसाड की धरमपुर तहसीलों में भी एक इंच से अधिक बारिश हुई।
इन जगहों पर आज भारी बाारिश संभव
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सोमवार को छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, नवसारी, वलसाड, पोरबंदर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका और गिरसोमनाथ में भारी बारिश हो सकती है। जबकि गांधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, अहमदाबाद, आणंद, पंचमहाल, दाहोद, महिसागर, तथा सौराष्ट्र-कच्छ के भागों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं।राज्य में 31 प्रतिशत मौसम की बारिश
प्रदेश में इसके साथ ही 31.45 फीसदी मौसम की बारिश हो चुकी है। कच्छ रीजन में सबसे अधिक 87.40 फीसदी बारिश हो चुकी है। सौराष्ट्र में 45.27, उत्तर गुजरात में 29.27, दक्षिण गुजरात जोन में 25.49 तथा पूर्व गुजरात जोन में 20.30 फीसदी बारिश हो गई है।
Published on:
02 Jul 2023 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
