
गुजरात के अहमदाबाद समेत विविध भागों में तेज हवा के साथ बारिश
अहमदाबाद. राज्य के अहमदाबाद समेत कुछ भागों में गुरुवार को भी बेमौसम बारिश हुई। कहीं-कहीं तेज हवा, बादलों की गड़गड़़ाहट और बिजली की चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। इससे पूर्व गुुरुवार सुबह छह बजे पूरे हुए 24 घंटे में 21 तहसीलों में बारिश हुई। जिसके चलते किसानों में चिंता व्याप्त है। शुक्रवार और शनिवार को भी बेमौसम बारिश होने की आशंका व्यक्त की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह दक्षिण-पश्चिम राजस्थान एवं उससे सटे भागों के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखा गया। मौसम में आए बदलाव के कारण अहमदाबाद शहर में गुरुवार शाम को बादलों की गडगड़़ाहट, बिजली की चमक के साथ बारिश हुई। शहर के नवरंगपुरा, पालडी, उस्मानपुरा, वटवा, लांभा, इस्कॉन, वस्त्रापुर समेत कुछ भागों में तेज बारिश के कारण हुई बारिश से सडक़ों पर पानी बहने लग गया। अहमदाबाद के अलावा भावनगर शहर में लगभग डेढ़ इंच (34 मिलीमीटर) बारिश हो गई। जबकि अमरेली जिले की राजूला तहसील में भी गुरुवार को 19 मिलीमीटर जाफराबाद में 07 मिलीमीटर, खांभा, मेंदरडा और जामनगर में भी हल्की बारिश होने की खबरें हैं।
इससे पूर्व राज्य के राजकोट शहर में 24 घंटे में सबसे अधिक 31 मिलीमीटर (करीब सवा इंच) बारिश हुई। कच्छ के अंजार में 24 मिलीमीटर (एक इंच के करीब), अमरेली जिले की जाफराबाद तहसील में 22 मिलीमीटर, भावनगर की पालीताणा तहसील में 18, कच्छ की नखत्राणा में 13, जूनागढ़ सिटी और जिले में 12-12 मिलीमीटर तथा अमरेली तहसील में 10 मिलीमीटर बारिश हुई।
दो दिन इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि शुक्रवार और शनिवार को अहमदाबाद, मेहसाणा, आणंद, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटण, कच्छ, सुरेंद्रनगर, राजकोट, जामनगर, जूनागढ़, पोरबंदर, द्वारका समेत विविध भागों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवाओं के बीच बादलों की गडगड़़ाहट और बिजली की चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Published on:
23 Mar 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
