27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात में बदला मौसम, चार जिलों में बारिश, ओले भी गिरे

13 से 15 अप्रेल को राज्य में कई जिलों में बारिश की आशंका

2 min read
Google source verification
गुजरात में बदला मौसम, चार जिलों में बारिश, ओले भी गिरे

गुजरात में बदला मौसम, चार जिलों में बारिश, ओले भी गिरे

गुजरात में गुरुवार को दोहरा मौसम देखने को मिला। राज्य के चार जिलों में जहां बेमौसम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं तीन जिलों में पारा 40 डिग्री को पार कर गया। गुरुवार को साबरकांठा, बनासकांठा, दाहोद और छोटा उदेपुर में बेमौसम बारिश होने व दाहोद जिले में ओले गिरने से किसान और व्यापारी चिंतित हैं।

मौसम विभाग ने 13 से लेकर 15 अप्रैल तक बेमौसम बारिश की आशंका जताई है। ऐसे में लोगों को तो पांच दिन तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन किसान चिंतित है। इन दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक कम रहेगा।

दाहोद जिले के लीमडी, झालोद, वरोड, कारठ, कचुंबर इलाके में गुरुवार को बारिश हुई है। कई जगह ओले भी गिरे हैं। लीमडी एपीएमसी में बिक्री के लिए लाई गई उपज बिगड़ गई। इससे किसान और व्यापारियों को नुकसान हुआ। कई किसानों की उपज खुले में ही रखी थी और व्यापारियों की खरीदी गई उपज भी खुले में थी। इस बीच बारिश होने से वह भीग गई। कई जगह पेड़ भी धराशायी हुए हैं।

साबरकांठा जिले की वडाली, पोशीना तहसील में भी गुरुवार को बारिश हुई। इससे किसानों की खेत में फसल भीग गई। उसे नुकसान होने की आशंका है। हिम्मतनगर, इडर, खेडब्jह्मा तहसील में सुबह से ही मौसम ने करवट ली थी। बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।बनासकांठा जिले में भी अंबाजी तहसील के कई गांवों में बारिश हुई है। इसके अलावा छोटा उदेपुर जिले में भी गुरुवार को बेमौसम बारिश हुई है।

13 को दक्षिण गुजरात, कच्छ-गिर सोमनाथ में बारिश संभव

अहमदाबाद मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने संवाददाताओं को बताया कि 13 से 15 अप्रेल के दौरान गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश हो सकती है। 13 अप्रेल को विशेषकर दक्षिण गुजरात के भरुच, सूरत, नवसारी और वलसाड जिले में हल्की बारिश हो सकती है। सौराष्ट्र में गिर सोमनाथ जिले में और कच्छ में भी बेमौसम बारिश हो सकती है।14 अप्रेल को गुजरात के साबरकांठा, अरवल्ली, दाहोद, छोटा उदेपुर, नर्मदा जिले में और सौराष्ट्र के गिर सोमनाथ तथा कच्छ जिले में गरज के साथ बारिश हो सकती है। 15 अप्रेल को उत्तर गुजरात के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। 16 अप्रेल के बाद मौसम साफ हो सकता है और लोगों को फिर से 17 अप्रेल के बाद गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

भुज 41, राजकोट, सुरेन्द्रनगर 40 डिग्री के पार

गुजरात में गुरुवार को कुछ जगह पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया। भुज शहर में तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि राजकोट में 40.3 और सुरेन्द्रनगर में 40.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके चलते दोपहर को सड़कें सूनसान नजर आईं। अहमदाबाद में भी बुधवार की तुलना में तापमान में गिरावट देखी गई। गुरुवार को पारा 38.5 और गांधीनगर में 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वडोदरा में 38.8 डिग्री पारा रहा।