6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Ahmedabad News : गुजरात के लिए राजस्थान रोडवेज की बस सेवा शुरू

सोमवार से अंतरराज्यीय बस सेवा पुन: शुरू...

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News : गुजरात के लिए राजस्थान रोडवेज की बस सेवा शुरू

Ahmedabad News : गुजरात के लिए राजस्थान रोडवेज की बस सेवा शुरू

अहमदाबाद. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा लॉक डाउन के बाद सोमवार से पुन: शुरू की गई है।
अहमदाबाद आगार के मुख्य प्रबंधक शान्तिलाल व्यास के अनुसार कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन व अनलॉक -1 के दौरान अब तक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बस सेवा बंद थी।
निगम के प्रबंध निदेशक की ओर से रविवार को जारी किए गए आदेश के अनुरूप गुजरात के लिए सोमवार से अंतरराज्यीय बस सेवा पुन: शुरू की गई है। व्यास के अनुसार अहमदाबाद से सवेरे 5.15 बजे रवाना होकर एक बस वाया पालनपुर, डीसा, सांचोर, बालोतरा, शेरगढ़ होकर शाम 7 बजे फलौदी पहुंचेगी। फलौदी से सवेरे 5 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से सवेरे 8 बजे रवाना होकर एक बस वाया पालनपुर, डीसा, सांचोर, बाड़मेर, शिव होकर रात 8 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। जैसलमेर से सवेरे 8.30 बजे रवाना होकर रात 8.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से सवेरे 8.55 बजे रवाना होकर एक बस वाया पालनपुर, आबूरोड, सिरोही, पाली होकर रात 7.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से सवेरे 10.15 बजे रवाना होकर रात 8.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से सवेरे 11.30 बजे रवाना होकर एक बस वाया पालनपुर, आबूरोड होकर शाम 6.30 बजे सिरोही पहुंचेगी। सिरोही से 11.15 बजे रवाना होकर शाम 5.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से शाम 4 बजे रवाना होकर एक स्टार लाइन बस वाया हिम्मतनगर, अंबाजी, पालनपुर, आबूरोड, सिरोही, पाली, ब्यावर, अजमेर होकर अगले दिन सवेरे 9 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से शाम 6 बजे रवाना होकर अगले दिन सवेरे 9.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से शाम 5.30 बजे रवाना होकर एक बस वाया पालनपुर, आबूरोड, सिरोही, पाली, जोधपुर होकर अगले दिन सवेरे 10.45 बजे बीकानेर पहुंचेगी। बीकानेर से दोपहर 1.30 रवाना होकर अगले दिन सवेरे 6 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से सवेरे 6.45 बजे रवाना होकर एक बस वाया मोडासा, शामलाजी उदयपुर, नाथद्वारा, गंगापुर होकर शाम 5.30 बजे भीलवाड़ा पहुंचेगी। भीलवाड़ा से सवेरे 7.15 बजे रवाना होकर शाम 5.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
अहमदाबाद से सवेरे 11.30 बजे रवाना होकर एक स्टार लाइन बस वाया हिम्मतनगर, शामलाजी, खेरवाड़ा, केसरियाजी होकर शाम 5.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से सवेरे 5.30 बजे रवाना सवेरे 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
इसी प्रकार अहमदाबाद से सागवाड़ा के लिए दोपहर 12.15 बजे, डूंगरपुर के लिए सवेरे 7 बजे, सलूम्बर के लिए दोपहर 1 बजे, बांसवाड़ा के लिए शाम 4 बजे, वडोदरा से बांसवाड़ा के लिए शाम 5.45 बजे, भीलवाड़ा के लिए सवेरे 9 बजे, सूरत से राजसमंद के लिए सवेरे 6 बजे, अंबाजी से सिरोही के लिए सवेरे 11 बजे, अंबाजी से आबूरोड के लिए सवेरे 9 बजे बस सेवा उपलब्ध होगी।